ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण, कारण और उपचार

Breast lump causes, symptoms and treatment in hindi

stan ki ganth, breast me ganth in hindi, breast mein ganth ke upchar in hindi, breast lump meaning in hindi


Introduction

Breast_me_ganth_in_hindi

स्तन गांठ या ब्रेस्ट में गांठ महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है, लेकिन स्तन गांठ महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक विकसित होती हैं।

किसी भी उम्र की महिला को ब्रेस्ट में गांठ (breast lump) हो सकती है। अधिकतर स्तन गांठ, कैंसर मुक्त (non -cancerous) होती हैं, जो संक्रमण (infection) या सिस्ट (cyst) के कारण होती हैं।

यह जरूरी नहीं है कि हर स्तन गांठ, ब्रेस्ट कैंसर ही हो, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर की संभावना हो सकती है। यहाँ इस बात का जानना बहुत जरूरी है कि अगर समय पर स्तन कैंसर (breast cancer) का पता लग जाए तो इसका संपूर्ण इलाज संभव है।

स्तन में गांठ को नज़रअंदाज़ करना सही नहीं हैं, भूलकर भी इन गांठों को नज़रअंदाज़ ना करें। स्तन में गांठ के साथ सीने में चुभन या दर्द हो या ना हो, डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

स्तन में गांठ होने का प्रमुख कारण शरीर में हार्मोनल असंतुलन (hormonal imbalance) होता है। [1]

महिलाओं मे स्तन गांठ या ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण कई हो सकते हैं जो हर महिला में भिन्न होते हैं। इन लक्षणों को समझने के बाद ही डॉक्टर स्तन गाँठ का उपचार शुरू करते हैं।

loading image

इस लेख़ में

 

ब्रेस्ट में गांठ क्या है?

What is breast lump in hindi

Stan ganth kya hai in hindi, breast mai ganth

loading image

स्तन गांठ या ब्रेस्ट में गांठ, स्तन में होने वाली सूजन, उभार, बदलाव या विरूपता का एक प्रकार है।

स्तन गांठ, ब्रेस्ट टिश्यू (breast tissue) का एक समूह (group) होता है जो अनियमित आकार में स्तन या निप्पल (nipples) के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकते हैं।

इस समूह को हम गांठ (lump) कहते हैं जो आकार में बड़ी या छोटी, ठोस या नरम और तरल पदार्थ से भरी हुई हो सकती हैं।

कुछ स्तन गांठ मे दर्द का अनुभव हो सकता है जबकि कुछ मामलों में ब्रेस्ट में गांठ, बिना दर्द के भी हो सकती हैं। स्तन गांठ कैंसर युक्त और कैंसर मुक्त दोनों प्रकार की हो सकती हैं।

स्तन गांठ के कारण, मुख्यतः हार्मोनल असंतुलन (hormonal imbalance) होता है लेकिन कुछ अन्य कारणों जैसे मासिक धर्म के समय हार्मोन में परिवर्तन, एक से अधिक बार गर्भधारण, अत्यधिक वजन कम होना, यूवी रेस (uv rays) का ओवर एक्सपोजर (over exposure), पोषक तत्वों की कमी, शारीरिक दुर्बलता, मेनोपॉज़ (menopause) [2]आदि भी स्तन गांठ के कारण हो सकते हैं।

loading image
 

ब्रेस्ट में गांठ के प्रकार क्या हैं?

Types of breast lump in hindi

breast lump ke prakar, breast lump in hindi

loading image

स्तन गांठ मुख्य तौर पर दो प्रकार की होती है। एक कैंसरमुक्त स्तन गांठ (non-cancerous breast lump) दूसरी कैंसरयुक्त स्तन गांठ (cancerous breast lump)। आइये ब्रेस्ट में गांठ के दोनों के प्रकारों को विस्तार से समझते हैं।

1. कैंसरमुक्त स्तन गांठ (Non Cancerous breast lump) [3]

  • ब्रेस्ट सिस्ट (Breast cyst) [4]

एक प्रकार की छोटी और बिनाइन (benign breast lump) स्तन गांठ होती हैं जो सौम्य, नरम और तरल पदार्थ से भरी हुई होती हैं। इन्हें आम भाषा में स्तन पुटी भी कहा जाता है।

कुछ स्तन पुटी या ब्रेस्ट सिस्ट दर्द रहित होते हैं, जबकि कुछ स्तन पुटी दर्दनाक होते हैं।

ब्रेस्ट सिस्ट या स्तन पुटी का आकार, लगभग 2.5 से 5 सेंटीमीटर (cm) के बीच होता जो केवल अल्ट्रासाउंड स्कैन (ultrasound scan) से दिखाई देती हैं।

  • स्तन फोड़े (Breast abscesses) [5]

स्तन में विकसित होने वाली ऊतक की ठोस गांठ (solid lump of tissue) होती हैं जो बैक्टीरियल संक्रमण (bacterial infection) के कारण बनती हैं।

फोड़े होने से स्तन के आस-पास की त्वचा लाल हो जाती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन फोड़े अधिक विकसित होते हैं। इस स्थिति मे आपको स्तन मे गांठ महसूस हो सकती हैं।

  • ब्रेस्ट एडेनोमा (Adenoma) [6]

30 साल से कम उम्र की महिलाओं को अधिक प्रभावित करने वाली एडेनोमा, ऊतक की ठोस गांठ या ब्रेस्ट में गांठ का एक प्रकार है।

जो स्तन की ग्रंथियों के टिश्यू में असामान्य रूप से विकसित होती है। एडेनोमा के कारण फाइब्रोएडेनोमा (fibroadenoma) होने का खतरा रहता हैं।

  • इंट्राडक्टल पैपिलोमा (Intraductal Papilloma) [7]

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें स्तन की निप्पल के नीचे, स्तन डक्ट (milk duct) में वार्ट (wart) विकसित हो जाता है जिसके कारण कभी-कभी स्तनों से खून निकलने लगता है।

इंट्राडक्टल पैपिलोमा का मुख्य कारण मेनोपॉज (menopause) और इससे संबंधित समस्यायें होती हैं।

  • फैट नेक्रोसिस (Fat necrosis) [8]

फैट नेक्रोसिस की स्थिति में स्तन में फैटी टिश्यू डैमेज (fatty tissue damage) हो जाते हैं जो आमतौर पर दर्दनाक होता है। इसमें स्तन में गांठ विकसित हो जाती है।

  • लिपोमा (Lipoma) [9]

लिपोमा (lipoma) एक मुलायम स्तन गांठ है, जो दर्द रहित और जंगम (movable) होती है। यह स्तन में फैट टिश्यू के ज्यादा होने के कारण होती है। यह एक बिनाइन (benign tumor) तरह की गांठ होती है।

2. कैंसरयुक्त स्तन में गांठ (Cancerous breast lump)

  • इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा (Invasive Ductal Carcinoma) [10]

ये स्तन गांठ मिल्क डक्ट्स (milk ducts) में विकसित होती हैं। इस प्रकार का कैंसर डक्ट वॉल (duct wall) से होते हुए स्तन के चर्बी वाले हिस्से में फैल जाता है।

  • इन्फ्लेमेटरी कार्सिनोमा (Inflammatory Carcinoma) [11]

इन्फ्लेमेटरी कार्सिनोमा में स्तन गांठ निप्पल पर होते हैं। इससे त्वचा में परिवर्तन और निप्पल से डिस्चार्ज (discharge) होना आम है। इन्फ्लेमेटरी कार्सिनोमा ब्रेस्ट कैंसर का सबसे आक्रामक प्रकार का कैंसर है।

  • पेजेट्स डिज़ीज़ (Paget's disease) [12]

पेजेट्स डिज़ीज़ (paget's disease) में निप्पल पर गांठ होने से निप्पल के आस-पास रक्त जमा हो जाता है और उसके चारों और का हिस्सा काला पड़ने लगता है।

इसमें निप्पल क्रस्टिंग (nipple crusting) और खुजली (itching) होती है और साथ ही साथ स्तनों में दर्द भी होता है।

और पढ़ें:एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य
 

स्तन में गांठ के लक्षण क्या हैं?

What are symptoms breast lump in hindi

Breast me ganth ke lakshan, stan mai ganth

loading image

आप स्वयं स्तन जांच (self breast examination) [13]करके स्तन या निप्पल में होने वाले परिवर्तनों को जानकर समय पर स्तन में गांठ का पता लगा सकती हैं।

अगर कुछ भी सामान्य से अलग परिवर्तन दिखाई दें तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

यदि आपको नीचे लिखे कोई भी लक्षण दिखाए दें या ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण महसूस हो तो आपने गायनेकोलोजिस्ट से मिलें!

ब्रेस्ट में गाँठ के लक्षण निम्न हैं : - [14]

  1. स्तन में चुभन होना, ब्रेस्ट में खुजली या दर्द होना और स्तन त्वचा का लाल होना।
  2. निप्पल में किसी तरह की सूजन, निप्पल लाल होना या डिंपल पड़ना, निप्पल का सिकुड़ जाना या निप्पल से भी खून आना या तरल डिस्चार्ज आना।
  3. स्तन पर कुछ उभरा हुआ दिखना।
  4. स्तन में अल्सर या किसी ठोस गांठ की उपस्थित का महसूस होना।
  5. स्तन के किसी एक हिस्से का बाकी हिस्सों की तुलना में अलग दिखना या विकृत होना।
  6. स्तन के आकार में अंतर होना।
  7. स्तनों में सूजन आना।

ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण महसूस होने पर जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलें।

loading image
 

घर पर ब्रेस्ट में गांठ की जांच कैसे करें?

Check for breast lump at home in hindi

chest me ganth, breast mein ganth

loading image

अपने शरीर की नियमित जांच करके, आप इनमें हो रहे बदलाव को बेहद आसानी से समझ सकती हैं। महिलाओं को घर पर ही समय-समय पर आपने स्तन की जांच करती रहनी चाहिए ताकि वे स्तन में गांठ का समय पर पता लगा कर उचित उपचार ले सके।

घर पर अपने स्तन की जाँच इस तरह करें : - [15]

स्टेप 1: अपने ब्रेस्ट के रंग, आकार, साइज़ की जाँच करते हुए स्तन मे गांठ और सूजन का पता लगाये।

स्टेप 2: अपना हाथ ऊपर उठा कर दोबारा स्तन और उसके आस पास की त्वचा की जांच करें।

स्टेप 3: निप्पल से किसी तरह के रिसाव, जैसे खून, दुधिया रिसाव या पानी जैसे रिसाव का निरीक्षण करें।

स्टेप 4: लेटे हुए या बैठे हुए भी अपने स्तन की पूरी जाँच करें।

यहाँ यह बात ध्यान रखने वाली है कि जांच के दौरान आप स्तन और उसके आस-पास की त्वचा को गोल दिशा में घूमा कर महसूस कर सकती हैं।

और पढ़ें:क्यों मैमोग्राम की आवश्यकता 40 पर शुरू होती है
 

ब्रेस्ट में गांठ या स्तन के कारण क्या हैं?

What are the causes of breast lump in hindi

breast lump or ganth ke karan in hindi

loading image

स्तन में गांठ होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से मुख्य कारण हार्मोनल बदलाव (hormonal changes) होता है।

स्तन में गांठ होने के कारण निम्न हो सकते हैं : -

  • ब्रेस्ट सिस्ट (Breast cysts)

ब्रेस्ट सिस्ट स्तन के अंदर द्रव से भरी थैली होती है जो आमतौर पर कैंसर मुक्त होती हैं।

ब्रेस्ट सिस्ट एक या दोनों स्तनों में हो सकते हैं। इसे स्तन पुटी भी कहते हैं।

जब तक ब्रेस्ट सिस्ट यानि स्तन पुटी आकार में बड़ी, दर्दनाक या असुविधाजनक नहीं होती, तब तक इसके उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।

मेनोपॉज (menopause) से पहले महिलाओं में ब्रेस्ट सिस्ट होना सामान्य है। हालाँकि, ये हार्मोन थेरेपी (hormone therapy) लेने वाली पोस्टमेनोपॉज़ल (postmenopausal) महिलाओं में भी हो सकते हैं।

  • मिल्क सिस्ट (Milk cysts) और प्लगड डक्ट्स (Plugged ducts)

मिल्क सिस्ट और प्लगड डक्ट्स स्तनपान की एक आम समस्या है। आमतौर पर मिल्क सिस्ट छोटे, कठोर, टेंडर नोड्यूल (tender nodules) होते हैं जिन्हें किसी भी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। मिल्क सिस्ट आमतौर पर स्तनपान ना करवाने वाली महिलाओ में अधिक होते हैं।

  • फाइब्रोसाइटिक स्तन (Fibrocystic breasts) [16]

फाइब्रोसिस्टिक स्तन परिवर्तन सामान्य माना जाता है। फाइब्रोसिस्टिक स्तन की स्थिति में कभी-कभी कोई लक्षण नहीं होते हैं।

लेकिन कुछ महिलाओं में स्तनों के ऊपरी और बाहरी क्षेत्र में स्तन दर्द, ब्रेस्ट टेंडरनेस (breast tenderness) और ब्रेस्ट मे गांठ का महसूस होना, देखा गया है।

फाइब्रोसिस्टिक स्तन परिवर्तन, मासिक धर्म से ठीक पहले अधिक देखे जाते हैं और अधिक कष्टदायक होते हैं।

  • फाइब्रोडेनोमा (Fibroadenoma) [17]

फाइब्रोडेनोमा ठोस और कैंसर मुक्त स्तन गांठ होती हैं। फाइब्रोडेनोमा गांठ दर्द रहित फर्म (firm), स्मूथ (smooth), रबरी (rubbery) या कठोर (rigid) महसूस होती हैं।

  • हामार्टोमा (Hamartoma) [18]

हामार्टोमा एक ट्यूमर (tumour) के आकार की नोडूल गांठ होती है।

  • इंट्राडक्टल पेपिलोमा (Intraductal Papilloma)

इंट्राडाल पेपिलोमा ये सौम्य (benign) कैंसर मुक्त गांठे या ट्यूमर होती हैं जो मिल्क डक्ट (milk duct) के अंदर बनते हैं।

ये ग्लैंड टिश्यू (gland tissue), फ़िब्रोस टिश्यू (fibrous tissue ) और ब्लड वेसल्स-फाइब्रोवास्कुलर (blood vessels - fibrovascular tissue) से बने होते हैं।

  • लिपोमा (lipoma)

लिपोमा स्तन में एक सौम्य ट्यूमर (benign tumour) होता है जो फैट टिश्यू (fat tissue) से बना होता है।

  • मास्टिटिस (Mastitis) [19]

मास्टिटिस में स्तन संक्रमण हो जाता है जिसमें स्तन में सूजन आना और मिल्क सप्लाई (milk supply) का रुक जाना सामान्य है।

  • चोट के कारण

स्तनों के फैटी टिशू में किसी प्रकार की चोट या घाव के कारण गांठ की समस्या हो सकती है।

  • स्तन कैंसर

स्तन में गांठ, ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है। यदि शुरू में इसकी पहचान हो जाए तो इलाज संभव हैं।

और पढ़ें:जाने स्तन मसाज करने के लाभ
 

ब्रेस्ट में गांठ या स्तन गांठ के उपचार क्या हैं?

Treatment of breast lump in hindi

breast me ganth ke upchar in hindi

स्तन गांठ के होने पर आप स्वयं स्तन जांच (self breast examination) करके स्तन या निप्पल में होने वाले परिवर्तनों को जान सकती हैं।

सामान्य परिवर्तन होने पर आप कुछ नुस्खों की मदद से स्तन गांठ का इलाज़ कर सकती हैं। इसके लिए आप पौष्टिक आहार ले सकती हैं, जिनके सेवन से स्तन गांठ के दर्द और सूजन को कम किया जा सकता हैं।

ब्रेस्ट में गांठ के उपचार लिए निम्न पौष्टिक आहार लें :

  • डाइटरी फाइबर (dietary fibre),
  • गुड फैट (good fat),
  • ओमेगा -3 फैटी एसिड (omega-3-fatty acid),
  • जैतून का तेल(olive oil), एवोकाडोस (avocados),
  • बीज, नट्स (nuts),
  • आयोडीन (iodine) आदि

अगर कुछ भी सामान्य से अलग परिवर्तन दिखाई दें तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यदि आपको बहुत दिनों से ब्रेस्ट मे गांठ है तो घरेलु नुस्खो से ब्रेस्ट में गांठ का इलाज न ढूंढे और अपने डॉक्टर से मिलें।

डॉक्टर स्तनों की शारीरिक परीक्षा (physical exam) और स्तन गांठ के लक्षण जानने के बाद ही इसका इलाज निर्धारित करते हैं। स्तन गांठ के उपचार इन्हीं पर निर्भर करते हैं।

डॉक्टर स्तन गांठ की जांच के लिए कुछ टेस्ट जैसे - मैमोग्राम परीक्षण (mammogram test), अल्ट्रासाउंड (ultrasound), चेस्ट एमआरआई (chest MRI) आदि भी करते हैं।

स्तन गांठ के उपचार निम्न हैं :

  1. यदि स्तन गांठ का कारण स्तन संक्रमण है, तो डॉक्टर एंटीबायोटिक्स (antibiotics) खाने की सलाह देते हैं।
  2. यदि स्तन गांठ का कारण सिस्ट है तो इसमें उपस्थित तरल पदार्थों को सुई से बाहर निकाला जाता है। कुछ सिस्ट ऑटो डिसॉल्व (auto dissolve) होते हैं जो बिना किसी इलाज़ के अपने आप ठीक हो जाते हैं।
  3. फाइब्रोएडीनोमा (fibroadenomas) और इंट्राडक्टल पैपिलोमा (intraductal papillomas) के उपचार के लिए शल्य चिकित्सा (surgery) की जाती है।

कैंसर युक्त स्तन गांठ (cancerous breast lump) होने पर, उपचार की प्रक्रिया, स्तन गांठ और स्तन कैंसर के प्रकार, आकार और स्थान पर निर्भर करती है। मास्टेक्टॉमी (mastectomy), कीमोथेरेपी (chemotherapy), विकिरण थेरेपी (radiation therapy) , लुम्पेक्टोमी (lumpectomy) इत्यादि ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए की जाती है।

और पढ़ें:जॉगर्स निप्पल के जोखिम और इससे बचाव
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nishkarsh

जरूरी नहीं है कि हर स्तन गांठ कैंसर ही हो लेकिन ब्रेस्ट कैंसर की संभावना हो सकती है इसलिए स्तन में गांठ को नज़रअंदाज़ करना सही नहीं हैं।

स्तन गांठ के होने पर आप स्वयं स्तन जांच (self breast examination) करके स्तन या निप्पल में होने वाले परिवर्तनों को जान सकती हैं।

सामान्य परिवर्तन होने पर आप कुछ नुस्खों की मदद से स्तन गांठ का इलाज़ कर सकते हैं लेकिन कुछ भी असामान्य महसूस हो तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

अक्सर पूछे गए प्रश्न

सभी प्रश्न बंद करें

स्तन गांठ क्या है?

स्तन गांठ स्तन में होने वाली एक तरह की सूजन या मांस के उभरे हुए रूप को कहते हैं। स्तन की गांठ, आकार और बनावट में भिन्न होती है और दर्द का कारण हो सकती है।

कुछ मामलों में तो ब्रेस्ट लम्प का पता बिना शारीरिक या इमेजिंग परीक्षण (imaging test) होने तक नहीं चल पाता है। अधिकांश, स्तन गांठ नॉन-कैंसरस होते हैं।

स्तन में किस तरह की गांठें सामान्य हैं?

उन गांठों को सामान्य माना जाता है जो नरम गांठ होती हैं, जैसे - सिस्ट (cysts) या फाइब्रोएडीनोमा (fibroadenomas) - जो सख्त होते हैं लेकिन स्तन पर आसानी से घूमते हैं।

इसके साथ ही टिश्यू, फैट और दूध नलिकाएं (milk ducts) और स्तनों के अंदर लोब्यूल्स (lobules) भी सामान्य होते हैं। ऐसी गाँठ से आमतौर पर कोई जोखिम जुड़ा नहीं होता है।

क्या स्तन की गांठ चली जाती है?

अधिकांश, गांठ स्तन कैंसर नहीं होती हैं। इसके अलावा कुछ गाँठ कम गंभीर होती हैं, जैसे कि बेनाइन (स्तन की स्थिति जो कैंसर नहीं होती)। कुछ गांठ अपने आप ठीक हो जाती है।

कम उम्र की महिलाओं में, गांठ अक्सर मासिक धर्म से संबंधित होती है और चक्र के अंत तक ठीक हो जाती है।

क्या पीरियड्स के दौरान गांठ का आकार बदल जाता है?

कोमलता और गांठ का आकार आमतौर पर मासिक धर्म से एक सप्ताह पहले बढ़ता है और एक सप्ताह बाद कम होता है।

ब्रेस्ट लम्प के लक्षण क्या हैं?

जी हां, स्तन गांठ से जुड़े लक्षणों को देखकर आप समय रहते इस समस्या का खुद निदान कर सकती हैं। लक्षण जैसे स्तन में खुजली होना, जलन होना, निप्पल का सिकुड़ जाना है या फिर निप्पल से ब्लड आना।

आप स्तनों के आकार में बदलाव का अनुभव करना या फिर सूजन होने जैसे लक्षण से ब्रेस्ट लम्प होने का पता लगा सकती हैं।

क्या स्तन गांठ कैंसर का संकेत हो सकता है?

एक स्तन गांठ का एहसास इसके कारण, स्थान और विकास पर निर्भर करता है। वे दर्दनाक से बहुत कठोर और स्थिर से लेकर नरम, पीड़ा रहित तक हो सकते हैं और आसानी से मूव भी कर सकते हैं।

शोध के अनुसार, गांठ कैंसर का संकेत तब सकते हैं, जब गांठ कठोर, असामान्य आकार के हो या फिर स्थिर हों और ये दर्द का कारण नहीं बनते हैं।

क्या घरेलू उपायों की मदद से ब्रेस्ट लम्प से राहत मिल सकती है?

जब एक महिला को स्तन में गांठ हो जाए तो उन्हें अपने आहार में फल और सब्जियों को शामिल करना चाहिए। दरअसल, सब्जियों में मौजूद एस्ट्रोजन, ब्रेस्ट पेन के साथ-साथ स्ट्रेच को भी कम करता है।

स्तन गांठ होने पर ब्रा में क्या बदलाव करने चाहिए?

अगर आपको ब्रेस्ट लम्प है तो ब्रा की क्वालिटी को लेकर आपको ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान आपको सस्ते और लो-क्वालिटी के ब्रा पहनने से बचना चाहिए।

इतना ही नहीं दर्द और खिंचाव से बचने के लिए स्पोर्ट्स ब्रा पहनना आपके लिए अच्छा होगा।

ब्रेस्ट में गांठ होने पर किस चीज़ के सेवन से बचना चाहिए?

माना जाता है कि जिन खाद्य-पदार्थों में कैफीन की मात्रा अधिक होती है वे स्तन में गांठ का कारण बनते हैं।

ऐसे में ब्रेस्ट में गांठ होने के दौरान आपको कैफीन युक्त पदार्थ के सेवन से परहेज़ करना चाहिए, जैसे कि कॉफी, चाय और चॉकलेट।

मुझे स्तन गांठ को लेकर कब चिंतित होना चाहिए?

हार्ड गांठ, अक्सर सिस्ट या सूजन लिम्फ नोड (lymph node) से ज्यादा कुछ नहीं होते हैं। अगर आप गांठ के आकार या उपस्थिति में किसी भी बदलाव को देखते हैं और गांठ दर्दनाक या कोमल लगती है तो आपको चिकित्सक से मिलना चाहिए।

references

संदर्भ की सूचीछिपाएँ

1 .

Wypych, Kulik R, et al. "Hormonal abnormalities in women with breast cysts".Ginekol Pol. 2002 Nov;73(11):1117-25, PMID: 12722409.

2 .

M D K Alsaker, I Janszky, et al. "Weight change in adulthood and risk of postmenopausal breast cancer: the HUNT study of Norway".Br J Cancer. 2013 Sep 3; 109(5): 1310–1317. Published online 2013 Jul 23, PMID: 23880822.

3 .

Mayo clinic. “Breast cysts”. Mayoclinic, 28 Feb 2020.

4 .

NHS. "Breast abscess". NHS, 10 August 2017.

5 .

NHS. "Breast abscess". NHS, 10 August 2017.

6 .

WebMD. “What are adenomas”. WebMD, Accessed 11 July 2017.

7 .

Allen Li; Lindsey Kirk."Intraductal Papilloma".Treasure Island (FL): StatPearls Publishing; 2020 Jan, PMID: 30137824.

8 .

Rafaella Genova; Abdul Waheed; Robert F. Garza."Breast Fat Necrosis". Treasure Island (FL): StatPearls Publishing; 2020 Jan, PMID: 31194348.

9 .

Mayo clinic. “Lipoma”. Mayoclinic, 07 Feb 2020.

10 .

WebMD. “Invasive Ductal Carcinoma (IDC) & Ductal Carcinoma In Situ (DCIS)”. WebMD, Accessed 28 February 2020.

11 .

NIH, National Cancer Institute."Inflammatory Breast Cancer". NIH, 6 January 2016.

12 .

Mayo clinic. “Paget's disease of the breast”. Mayoclinic, 08 March 2019.

13 .

Mayo clinic. “Breast self-exam for breast awareness”. Mayoclinic, 03 July 2018.

14 .

Mayo clinic. “Breast cysts”. Mayoclinic, 06 November 2018.

15 .

Mayo clinic. “Breast self-exam for breast awareness”. Mayoclinic, 03 July 2018.

16 .

WebMD. “Fibroadenoma”. WebMD, Accessed 28 February 2020.

17 .

Donya Farrokh, Janbakhsh Hashemi, et al. "Breast Hamartoma: Mammographic Findings". Iran J Radiol. 2011 Dec; 8(4): 258–260. Published online 2011 Dec 25, PMID: 23329952.

18 .

Mayo clinic. “Mastitis”. Mayoclinic, 19 July 2018.

19 .

Mayo clinic. “Mastitis”. Mayoclinic, 19 July 2018.

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 07 Aug 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

स्तन संक्रमण (मैस्टाइटिस) के घरेलू उपचार

स्तन संक्रमण (मैस्टाइटिस) के घरेलू उपचार

शुरुआत में स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए 3डी मैमोग्राफी

शुरुआत में स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए 3डी मैमोग्राफी

सीने में दर्द के लिए योग-7 सर्वश्रेष्ठ योगासन

सीने में दर्द के लिए योग-7 सर्वश्रेष्ठ योगासन

सीने पर खुजली का क्या कारण है और इससे कैसे बचें

सीने पर खुजली का क्या कारण है और इससे कैसे बचें

एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य

एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad