"त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग होता है। ये पूरी बॉडी को कवर करता है। ये गर्मी, लाइट, चोट और संक्रमण के खिलाफ एक सुरक्षा कवच का काम करता है। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बहुत आवश्यक होता है।"
हर किसी की चाहत होती है उसकी त्वचा चमकती दमकती और हमेशा साफ़-सुथरी नज़र आए। एक अच्छी त्वचा की परिभाषा भी तो यही होती है। जिस त्वचा पर दाग-धब्बे, मुहांसे, पिम्पल और ब्लैकहेड्स या डार्क सर्कल नहीं होते हैं, वैसी त्वचा को सबसे अच्छी त्वचा माना जाता है। एक अच्छी त्वचा न आपको सिर्फ सुन्दर बनाती है बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी मज़बूत करती है। कुछ लोगों की त्वचा जन्म के साथ अच्छी होती है और हमेशा त्वचा की चमक बरकरार रहती है लेकिन, कुछ लोगों की त्वचा पर्यावरणीय कारणों जैसे धूल-मिट्टी, तेज़ धूप और प्रदूषण की वजह से प्रभावित हो जाती है।
वहीं, कुछ लोगों की स्किन अधिक सेंसिटिव होती है तो कुछ की अधिक ऑयली। अगर स्किन अधिक ऑयली होती है, तो ऐसी स्थिति में मुहांसे और पिंपल्स की समस्या बनी रहती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कुछ चीज़ों के सम्पर्क में आने से उस पर रिएक्शन हो सकती है या फिर आपको इससे स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है।
स्किन से जुड़ी समस्याएं बहुआयामी हैं। इसलिए, हमारे डॉक्टर्स और स्किन एक्सपर्ट्स की टीम ने कई ऐसे लेख लिखे हैं, जो आपकी स्किन से संबंधित हर एक समस्या को समझने में मदद करेंगी। साथ ही आपको उन उपायों से भी अवगत कराएँगे, जिन्हें अपनाकर आपकी स्किन को लाभ मिलेगा। चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव है, ऑयली है, रूखी या बेजान है या फिर दाग-धब्बे हैं, आपको हमारे त्वचा के सेक्शन में सभी तरह की स्किन टाइप के लिए उपायों के बारे में जानकारी मिलेगी।
मुहांसे
एक लड़की या फिर महिला के लिए चेहरे पर मुहांसे या पिम्पल का होना कितना परेशानी भरा होता है, ये हम समझ सकते हैं। हमारे मुहांसे के सेक्शन की मदद से जाने मुहांसे के कारण और इससे निजात पाने के घरेलू उपाय। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए उपायों की सीढ़ी हमारी यही तक सिमित नहीं है बल्कि यहां आपको एंटी-एक्ने डाइट और एक्ने के लिए क्रीम और दवा की भी जानकारी मिलेगी।
संवेदनशील त्वचा
संवेदनशील त्वचा की देखभाल जितनी की जाए उतनी कम है क्योंकि ऐसी त्वचा पर रिएक्शन बहुत जल्दी होता है। सेंसिटिव स्किन पर एक गलत प्रोडक्ट रैश, पिंपल और अन्य समस्याओं की वजह बन सकता है। जानें कि सेंसटिव त्वचा के कारण क्या हैं और कैसे करें सेंसटिव स्किन के लिए सही स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव।
काले घेरे
आँखों के नीचे काले घेरे होने से लड़कियों और महिलाओं की सुंदरता बहुत हद तक प्रभावित होती है। ऐसे में इस सेक्शन के अंतर्गत आपको उन कारकों की जानकारी मिलेगी, जो काले घेरे का कारण बनते हैं। यहां आँखों के नीचे काले घेरे को कम करने के घरेलू उपायों के बारे में भी जानें। इसके अलावा आपको काले घेरे कम करने के टिप्स और क्रीम के बारे में भी बताएंगे।
एक्जिमा
चेहरे पर लाल-चकत्ते और खुजली का होना एक्जिमा की ओर इंगित करता है। अक्सर ऐसा त्वचा में नमी की कमी के कारण होता है। लेकिन, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक्जिमा पर लिखे गए लेख से आपको इसे विस्तार से समझने का मौका मिलेगा। यहां आप जानेंगे कि कैसे आयुर्वेद में छिपा है एक्जिमा के इलाज का राज़ और एक्जिमा से बचाव के लिए कैसे रखे त्वचा का ख्याल।