“दवाएं केमिकल कंपाउंड हैं, जिनका उपयोग बीमारी को रोकने, उनसे बचने या उनके इलाज के लिए किया जाता है। एक तरह से कहा जाए तो दवाएं बीमारियों का इलाज कर आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है।”
इन दिनों, विभिन्न प्रकार के स्रोतों से दवाएं आती हैं। पहले कई प्रकृति में पाए जाने वाले पदार्थों से बनाए जाते थे, और आज भी कई पौधों से ही दवाईयां बनती हैं। दवाएं कई तरह से काम करती हैं। यह रोग फ़ैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस को रोकने में मदद करती हैं और इस प्रकार किसी बीमारी को ठीक कर सकती है। वहीं, कुछ दवाइयों का इस्तेमाल सेल्स को नष्ट कर कैंसर का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ दवाएं शरीर में किसी चीज़ की कमी या हार्मोन या विटामिन के स्तर की संतुलित करने में मदद करती है। आज के समय में छोटी-सी-छोटी परेशानी से लेकर बड़ी-से-बड़ी बीमारी का इलाज है दवाएं। हालांकि, कब कौन सी दवाई लेनी चाहिए, इसे समझना हर किसी के लिए संभव नहीं है। गंभीर बीमारी होने पर तो अक्सर लोग डॉक्टर से परामर्श करते हैं लेकिन छोटी और सामान्य कोई समस्या होने पर उन्हें समझ कि कौन सी दवा उन्हें आराम दे सकती है।
आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है। डॉक्टर और एक्सपर्ट की हमारी टीम ने दवाओं और विस्तृत लेख लिखे हैं कौन सी दवा कब लेनी चाहिए। चूंकि दवाइयों पर लिखे ब्लोग्स फैक्ट के आधार पर हैं तो इस पर आप पूर्ण तौर से विश्वास कर सकते हैं।
कॉम्बिफ्लेम
ये एक तरह की प्रभावी और दर्द निवारक है दवा है। जो दर्द से आपको राहत देने में मदद कर सकता है लेकिन पूर्ण रूप से दर्द के कारणों से निजात नहीं दिलाता है और इसके साइड-इफेक्ट्स भी हैं। ऐसे में जानें कॉम्बिफ्लेम की खुराक कितनी लेनी चाहिए, कब लेनी चाहिए और ये कैसे काम करती है और क्या है इसके दुष्प्रभाव।
क्रोसिन एडवांस
सिरदर्द और बुखार होने पर लोग क्रोसिन खुराक लेते हैं। लेकिन, अधिकतर लोग इस बात से अनभिज्ञ होते हैं कि कितनी मात्रा में ये दवा लेना सही होता है। यहां जानें क्रोसिन टेबलेट का इस्तेमाल कब किया जाता है, इसके कई लाभ, कितनी खुराक में इसे लेना चाहिए और क्या इसके सेवन से साइड-इफेक्ट्स भी होते हैं।
सिनारेस्ट
सबसे अधिक सिफारिश की जाने वाली दवाओं में से एक है सिनरेस्ट। जानें किन परिस्थितिओं में इस दवा की सिफारिश की जाती है, इस दवा को लेते समय किन बातों का ख्याल रखना है आवश्यक और सिनरेस्ट की कितनी खुराक इसकी लेनी चाहिए।
आईपिल
इस टेबलेट की जानकरी लगभग हर किसी को है क्योंकि ये एक प्रभावी गर्भनिरोधक दवा है लेकिन इसे अधिक लेने से साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं। हमारे लेख से जानें आईपिल के उपयोग, फायदे और दुष्प्रभाव के बारे में।
अश्वगंधा
ये एक ऐसी दवा है, जो आज हर किसी के घर पर आपको मिल जाएगी। अश्वगंधा को जड़ी-बूटियों का राजा कहा जाता है लेकिन, इसके अधिक सेवन से भी नुकसान हो सकता है। यहां हम आपको बातएंगे अश्वगंधा की खुराक क्या होनी चाहिए, इसे कब लेना चाहिए और इससे जुड़े क्या हैं साइड-इफेक्ट्स।
सेट्रीजीन
एलर्जी होने पर इस दवा का उपयोग किया जाता है लेकिन सही मात्रा में इसे लेना आवश्यक होता है, नहीं तो इसके दुष्प्रभाव भी बहुत जल्दी दिखने लगते हैं। इसलिए, यहां विस्तार से समझे सेट्रीजीन दवा क्या है, क्या है इसके फायदे और नुकसान और इसकी कितनी खुराक लेनी चाहिए।