फेशियल हेयर के कारण और उपचार

Causes and treatment of facial hair in hindi

facial hair ke karan aur upchar in hindi


Introduction

facial_hair_indian_woman

अत्यधिक या अनचाहे बाल जो एक महिला के चेहरे पर उगते हैं, उसे फेशियल हेयर कहा जाता है।

हालांकि महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल का होना उनकी खूबसूरती पर दाग जैसा होता हैं।

फेशियल हेयर को हटाने के लिए ज़्यादातर महिलाएं या तो ब्लीच करवाती हैं या फिर क्रीम या थ्रेडिंग की ओर रूख करती हैं।

जिनकी मदद से बाल तो हट जाते हैं लेकिन ये उपाय दर्दभरे होते है।

ऐसे में आजकल एक ऐसा टेक्निक मौजूद है जिसके इस्तेमाल से बाल को सावधानी पूर्वक और बिना दर्द के हटाया जा सकता है।

सामान्य तौर पर महिलाओं को चेहरे और शरीर के कुछ हिस्सों में बाल होते हैं लेकिन जब ये बाल बहुत ज़्यादा होने लगते हैं तो इसे हिर्सुटिज़्म (Hirsutism) कहा जाता है।

इस बीमारी में महिलाओं में अवांछित, पुरुष की तरह बाल के विकास की स्थिति उत्पन हो जाती है।

जिसके परिणामस्वरूप शरीर के उन हिस्सों पर बाल आते हैं जहां पुरुषों के आमतौर पर बाल उगते हैं - जैसे की चेहरा, छाती और पीठ।

loading image

इस लेख़ में

 

फेशियल हेयर होने के कारण

Causes of facial hair in hindi

Facial hair ya face per baal hone ke karan in hindi

loading image

महिलाओं के चेहरे पर अत्यधिक या अनचाहे बाल होने के कई कारण हो सकते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे हैं।

आईये जानते हैं कि किन कारणों से महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं:

  1. जेनेटिक कारणों (Genetic reasons) से बढ़ते हैं अनचाहे बाल।
  2. अधिक दवाओं के सेवन से बढ़ते हैं अनचाहे बाल।
  3. पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम (Polycystic Ovarian Syndrome - PCOS) के कारण बढ़ते हैं अनचाहे बाल।
  4. एंड्रोजेन हार्मोन (Angrogen hormone) के कारण होते हैं अनचाहे बाल।
  5. गर्भनिरोधक गोलियां (Birth control pills) के सेवन से बढ़ते हैं अनचाहे बाल।
  6. मेकअप या क्रीम के कारण।
और पढ़ें:10 बेहतरीन एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम
 

फेशियल हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट

Facial hair removal treatment in hindi

Face per balo ko remove karne ke liye treatment in hindi

loading image

ऐसे कुछ ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं जिन्हें अपनाकर अनचाहे बालों से निजात पा सकते हैं और इससे आपकी त्वचा और सुंदरता भी प्रभावित नहीं होगी।

चलिए जानते हैं तकनीकों के बारें में जिन्हे आज़माकर चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है।

  1. लेज़र ट्रीटमेंट (Laser treatment)
    एक वक़्त था जब घरेलू उपचारों को अपनाकर ही त्वचा संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाता था।
    आज तकनीकी विकास ने कई समस्याओं का समाधान विकसित कर दिया है और उसी में से एक लेज़र टेक्निक।
    इस आधुनिक तकनीक की मदद से अनचाहे बालों को जड़ से निकाला जाता है।
    लेज़र की किरणों (Laser rays) को बालों के रोम (Hair follicle) पर केंद्रित कर बालों को जड़ से ख़त्म कर दिया जाता है।
    इस ट्रीटमेंट के ज़रिये अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए आपको सात से आठ बार आना पड़ सकता है।
    लेज़र ट्रीटमेंट की सबसे अच्छी बात ये है कि किसी तरह के दाग पड़े बाल गायब हो जाते हैं और दोबारा होते भी नहीं हैं।
  2. डेपीलेटरी (Depilatory)
    हेयर रिमूव करने के लिए डेपीलेटरी एक बहुत सरल तरीका है।
    ये एक तरह का केमिकल होता है, जो बालों को हटाने में मदद करता है। बाजार में मौजूद कई क्रीम में भी इसका इस्तेमाल होता है।
    अगर आप जल्दी में हैं और अचानक आपको कहीं जाना पड़ रहा हो अनचाहे बालों को जल्दी से हटाने का ये एक आसान उपाय हो सकता है।
    इसके इस्तेमाल करने के स्किन साफ़ टॉवल से ज़रूर पोछ लें।
    अगर आप पहली बार इसके इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि आपको ये पता चल सके इससे आपको एलर्जी होने की संभावना हो सकती है या नहीं।
    इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय ज़रूर लें ।
  3. एलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis)
    बालों को हटाने का एक स्थायी तरीका उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है जिनके चेहरे पर मोटे सफेद बाल हैं।
    इनमें से एक उपचार जो आप त्वचा विशेषज्ञ (Skin specialist) या प्रशिक्षित कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) द्वारा करवा सकते हैं, वह है इलेक्ट्रोलिसिस।
    इस विधि में, चेहरे के बालों को हटाने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का उपयोग करके बालों को जड़ों से जलाया जाता है।
    आपको अपने चेहरे से बालों को पूरी तरह से हटाने के लिए इलेक्ट्रोलिसिस के कई सत्रों (sittings) से गुजरना होगा और यह आपके लिए थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन दीर्घकालिक (long-lasting) परिणाम वास्तव में इसके लायक हैं।
  4. डर्माप्लानिंग (Dermaplaning)
    डर्माप्लानिंग एक्सफ़ोलिएशन (exfoliation) चेहरे के बालों को हटाने की एक विधि है जिसका उपयोग डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) और फेशियल हेयर से निजात पाने के लिए किया जाता है।
    इस विधि में, एक एस्थेटिशियन (Aesthetician) 10 इंच की स्केलपेल (scalpel) का उपयोग करता है, जो अवांछित बालों को अलग करने के लिए आपकी त्वचा की ऊपरी परत को धीरे-धीरे साफ़ करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
    ये न केवल फेशियल हेयर को रिमूव करने का दर्दरहित तरीका है, बल्कि इससे चेहरे पर चमक भी आ जाती है।
  5. एपिलेशन (Epilation)
    एपिलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) है, जो चेहरे (या शरीर) के बालों को जड़ से बाहर निकलता है। ये दर्दनाक लग सकता है, लेकिन ये वास्तव में वैक्सिंग (waxing) की तुलना में बालों को हटाने के लिए अपेक्षाकृत दर्द रहित (painless) और गंदगी रहित तरीका है।
    ये शेविंग से भी अधिक प्रभावी होता है क्योंकि ये चेहरे के बालों को जड़ों से हटाता है, इस प्रकार समय के साथ और बार-बार उपयोग के साथ बालों के विकास को कम करता है।
    आपको बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एपिलेटर का उपयोग करने से पहले फेशियल हेयर कम से कम 1/4 इंच तक का हो।
  6. फेशियल स्प्रिंग (Facial spring)
    एक फेशियल स्प्रिंग (या R.E.M स्प्रिंग, जैसा कि इसे लोकप्रिय रूप से भी जाना जाता है) मूल रूप से दो रबर के हैंडल के बीच एक मेटल का स्प्रिंग होता है।
    ये आपकी ठुड्डी, अपर लिप (Upper Lip), माथे, गाल या आपके जबड़े के नीचे के बालों को प्रभावी रूप से हटाता है।

चेहरे के अनचाहे बालों को ट्रीटमेंट के ज़रिये हटाना आसान तो है लेकिन कुछ ट्रीटमेंट इतने कॉस्टली हैं (costly) कि हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।

हालांकि अपने खान-पान और जीवनशैली पर अगर हम ध्यान दें तो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से हमे छुटकारा मिल सकता है।

और पढ़ें:14 घरेलू उपाय जो तैलीय त्वचा से दिलाएंगे छुटकारा
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nishkarsh

पुराने समय से लेकर अब तक लड़कियों को सुंदरता और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है लेकिन अनचाहे बालों के कारण महिलाओं की सुंदरता प्रभावित होती है।

इसके कई कारण होते हैं लेकिन कई तकनीकों को अपनाकर इससे निजात पाया जा सकता है।

loading image

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 18 Jun 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad