आँखों के नीचे डार्क सर्कल
Dark circles in hindi
aankho ke niche dark circle
एक नज़र
- आँखों का ठीक से खयाल न रखने से इनके आसपास काले घेरे हो जाते हैं।
- दवाओं के साइड-एफ़ेक्ट के कारण भी डार्क सर्कल हो जाते हैं।
- डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी भी की जाती है।
Introduction

कई लोगों के आंखों के नीचे की स्किन का कलर चेंज हो जाता है और उसमें कालापन आने लगता है।
इसे आंखों का काला घेरा (periorbital dark circles या केवल 'dark circles') कहते हैं।
डार्क सर्कल्स की समस्या लड़कियों में विशेष रूप से देखी जाती है। आँखों के नीचे कालापन होने के कारण विभिन्न होते हैं।
यूं तो आंखों के नीचे का कालापन वैसे तो आपके शरीर में कई कमज़ोरियों का परिणाम होता है।
लेकिन तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी, प्रदूषण, अनियमित जीवन शैली और मानसिक तनाव के चलते आज कल छोटे बच्चे भी डार्क सर्कल की समस्या का शिकार हैं।
हालांकि, कुछ मामलों में आँखों के नीचे के डार्क सर्कल आनुवंशिक भी होते हैं।
बगैर इसके बारे में जाने हुए, आँखों के डार्क सर्कल के लिए घरेलू नुस्खे आज़माना या डार्क सर्कल की क्रीम अप्लाई करना ठीक नहीं है।
जरूरी है कि पहले आप इसके लक्षण को अच्छे तरह समझें फिर ही डार्क सर्कल लिए उपचार करें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस लेख़ में
आंखों के नीचे काले घेरे होने के लक्षण
Symptoms of dark circles in hindi
Ankhon ke neeche kale ghere hone ke lakshan in hindi

आंखें चेहरे की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं।
कई लोगों की आंखें बहुत खूबसूरत होती हैं।
लेकिन इनका ठीक से खयाल न रखने से इनके आसपास काले घेरे हो जाते हैं, जिन्हें डार्क सर्कल्स कहते हैं।
आइए जानते हैं कि डार्क सर्कल्स के लक्षण क्या होते हैं।
आंखों के नीचे कालापन होने के लक्षण : -
- आंखों के नीचे की स्किन का रंग कला हो जाना।
- आंखों के नीचे की स्किन का ढीला पड़ जाना।
- चेहरा बीमार सा लगना।
- आंखों के नीचे की नसों का नीले रंग का हो जाना।
- उम्र से पहले चेहरे का उम्रदराज़ लगना।
आंखों के नीचे कालापन होने के कारण
Causes of dark circles in hindi
Dark circles hone ke karan in hindi

आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या के कई कारण हो सकती है। जैसे बढ़ती उम्र और आपकी कुछ ग़लतियाँ से आ सकता है आंखों के नीचे का कालापन।
आँखों के नीचे कालापन होने के कारण ये हो सकते हैं : -
- आनुवंशिकता (Genetic reason)
जेनेटिक्स काले घेरे का सबसे आम और प्रचलित कारण है।
पारिवारिक इतिहास भी आपकी आंखों के नीचे काले घेरे विकसित करने में एक भूमिका निभाते हैं। जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को प्रभावित कर सकती है।
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि बचपन में डार्क सर्कल्स के लक्षण दिखते हैं जो उम्र के बढ़ने के साथ धीरे-धीरे गायब हो सकते हैं।
- एजिंग के साथ त्वचा का पतला होना
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया त्वचा के पतले होने का कारण बनती है, क्योंकि कोलेजन (collagen) का उत्पादन कम हो जाता है और त्वचा की कोमलता खो जाती है।
त्वचा के पतले होने पर त्वचा के नीचे लाल-नीली रक्त वाहिकाओं (blood vessels) दिखाई देने लगती है।
त्वचा के नीचे की ब्लड वेसल्स इस डिस्ककलरेशन (discoloration) का कारण बनती हैं।
- कोलेजेन की कमी
आंखों के नीचे की स्किन महीन और सेंसिटिव होती है।
बढ़ती उम्र के के साथ कोलेजेन का प्रोडक्शन कम होने लगता जिस कारण कई बार त्वचा पतली होने लगती है और ढीली पड़ जाती है।
त्वचा के इस तरह पतले हो जाने से आंखों के नीचे मौजूद नीले रंग की ब्लड वेसल्स दिखने लगती हैं।
स्किन के नीचे की रक्त वाहिनियां (blood vessels) ही काले घेरे की वजह बनती हैं।
- सूरज के संपर्क के कारण
सन एक्सपोज़र आपकी आंखों के नीचे की त्वचा को आसानी से काला कर देता है क्योंकि यह पतली और नाज़ुक होती है।
सेंसीटिव होने के कारण आँखों के नीचे की त्वचा पर सूरज की किरणों का असर सबसे ज्यादा होता है।
ये आपके शरीर में मेलेनिन उत्पादन (melanin production) को भी बढ़ाता है, जिस कारण डार्क सर्कल्स दिखने लगते हैं।
- दवाएं
कई दवाएं जिनसे ब्लड वेसल्स चौड़ी हो जाती हैं, वो भी काले घेरों का कारण बन सकती हैं।
कुछ खास तरह की दवाओं के साइड-इफेक्ट के कारण भी आँखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं।
- एनीमिया
नुट्रिएंट्स (nutrients) और बैलेंस डाइट (balanced diet) की कमी भी आंखों के नीचे के एरिया के कालेपन का कारण बन सकता हैं।
सामान्य तौर पर आयरन (iron) की कमी (हमारे शरीर में) को डार्क सर्कल्स का कारण माना जा सकता हैं।
ऐसे में आयरन की कमी से एनीमिया (anaemia) होता है।
ये इस बात की ओर संकेत करता हैं कि शरीर के टिश्यू (tissues) को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन (oxygen) नहीं प्राप्त हो रही है। इस वजह से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं।
पोषक तत्व से भरपूर खीरे को आँखों पर रखने से डार्क सर्कल से राहत मिल सकती है।
- हीमोग्लोबिन की कमी
माना जाता है कि हीमोग्लोबिन का लेवल जिन महिलाओं में 10 से कम होता है उनमें आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने के चान्सेस ज़्यादा होते है।
हालांकि हीमोग्लोबिन के कम होते स्तर को मेडिसीन और डाइट से कंट्रोल कर लिया जाए, तो डार्क सर्कल्स की समस्या खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है।
- थकान
अपर्याप्त नींद, स्किन के पीलेपन का कारण बन सकती है और इसके चलते त्वचा के नीचे बहने वाला ब्लड नीले या काले रंग का दिखाई पड़ता है।
इसके कारण कारण आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या होनी शुरू हो जाती है।
- गलत आदतें
अल्कोहल का सेवन करने से ब्लड वेसल्स (blood vessels) कमज़ोर हो जाती हैं, जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं और यहां तक कि उन्हें प्रमुख बना देते हैं।
इसी तरह का प्रभाव स्मोकिंग (smoking) करने से भी पड़ता है।
स्मोकिंग या धूम्रपान करने से काले घेरे और भी ज़्यादा दिखाई देने लगते हैं क्योंकि निकोटीन (nicotine) आपके नींद के पैटर्न को बाधित करता है और आंखों के नीचे सूजन का भी कारण बनता है।
- पोषण की कमी
पोषण में आयरन की कमी के कारण आंखों के आसपास कालापन आ जाता है क्योंकि सेल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।
जिनके शरीर में आयरन की मात्रा की कमी या जो एनीमिया का शिकार होते हैं, उनके आंखों के नीचे की त्वचा बेजान होने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
- नींद की कमी
नींद की कमी से आपके चेहरे में अपर्याप्त (inadequate) ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) हो जाता है और आपके ब्लड वेसल्स (blood-vessels) को पतला कर देता है, जिससे काले घेरे हो जाते हैं।
डार्क सर्कल्स का इलाज
Dark Circles Treatment in hindi
aankhon ke neeche Dark circles ka ilaj in hindi

आइये जाने डार्क सर्कल्स के कुछ इलाज, जिसे आप अपने डॉक्टर से भी डिसकस कर सकते हैं।
डार्क सर्कल खत्म करने का तरीका : -
- केमिकल यानी रासायनिक पीलिंग (Chemical peeling)
त्वचा को चमकदार बनाने और उसकी ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह की तकनीक आ चुकी हैं।
ऐसी एक तकनीक है केमिकल यानी रासायनिक पीलिंग (chemical peeling)।
इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल दाग-धब्बों, फाइन लाइन्स, रिंकल्स और यहां तक कि आँखों के नीचे हुए डार्क सर्कल्स को भी ठीक करने के लिए किया जा सकता है।
इस उपचार में केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है और त्वचा पर बिना किसी कट के ये ट्रीटमेंट किया जाता है।
- इंटेंस पल्स लाइट ट्रीटमेंट (Intense Pulsed Light treatment)
इस ट्रीटमेंट में किसी भी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं होती है।
इस तकनीक का इस्तेमाल चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने, यूवी रेज़ के कारण डैमेज हुई स्किन को ठीक करने, स्किन टोन हल्का करने और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।
ये ट्रीटमेंट कुछ हद तक लेज़र उपचार से मिलती-जुलती होती है, क्योंकि इन दोनों में प्रोसीजर के दौरान लाइट का उपयोग किया जाता है।
- लेज़र ट्रीटमेंट (Laser treatment)
इस ट्रीटमेंट में आपके आंखों की नीचे की त्वचा का इलाज किया जाता है।
इसका भी इस्तेमाल दाग-धब्बों, डार्क सर्कल, अनचाहे बाल और कई तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से निजात पाने के लिए किया जाता है।
लेज़र ट्रीटमेंट के बाद आंखों के नीचे की त्वचा सॉफ्ट हो जाती है और त्वचा की रंगत में भी निखार आने लगता है।
- सर्जरी
डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी भी की जाती है।
जी हां, आंखों के नीचे जमे हुए फैट को हटाने के लिए आंखों की सर्जरी को ब्लेफेरोप्लास्टी (blepharoplasty) या आईलिड सर्जरी (eyelid surgery) के रूप में जाना जाता है।
ये ट्रीटमेंट को प्लास्टिक सर्जन करते हैं।
आपकी स्किन आपके खान-पान को दर्शाती है इसलिए हेल्दी चीजों को अपने डाइट में शामिल करें।
विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन और प्रोटीन युक्त चीज़ें स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है।
इसके अलावा तनाव मुक्त रहें और 7-8 घंटे की नींद ज़रूर लें।
निष्कर्ष
Conclusionin hindi
Nishkarsh of aankho ke niche dark circle
डार्क सर्कल्स होने से न सिर्फ चेहरे की सुंदरता प्रभावित होती है, बल्कि व्यक्तित्व पर भी असर पड़ता है।
ऐसे में इसके लक्षणों और कारणों को समझकर इसे ठीक करने की कोशिश करें।
उपचार के तौर पर मेडिकल जगत में कई विकल्प मौजूद हैं, मगर आप इसके लिए घरेलू उपाय की भी मदद ले सकती हैं।
उदाहरण के तौर पर, आँखों के काले घेरे के लिए टमाटर का उपयोग अच्छा होता है।
इसके अलावा योग भी डार्क सर्कल को कम करने में मददगार है।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 19 Jun 2020
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

