बॉडी वैक्सिंग क्या है

What is body waxing in hindi

Jane full body wax kaise kare


Introduction

full_body_wax_kaise_kare_

महिलाओं की सुंदरता तब और चार चाँद लग जाता है जब उनकी त्वचा पूरी तरह साफ़ सुथरी दिखे। ऐसा तभी संभव है जब उनकी त्वचा पर बाल न हो। इसके लिए महिलाओं को वैक्सिंग कराना आवश्यक होता है। वैक्सिंग महिलाओं की सुंदरता का एक अहम हिस्सा है। वैक्सिंग की मदद से महिलाएं अपनी त्वचा से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। दरअसल, वैक्सिंग के माध्यम से बाल जड़ से निकल जाते हैं और इससे त्वचा भी सॉफ्ट हो जाती है।

हालांकि, अधिकतर महिलाएं इस प्रक्रिया को लगातार कराती हैं लेकिन, उन्हें ये जानकारी नहीं होती है कि आखिर वैक्सिंग होती क्या है और क्या है इसके फायदे। इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से ये बताएंगे कि वैक्सिंग क्या होती है (waxing kya hota hai), पूरे बॉडी की वैक्सिंग कैसे की जाती है (full body wax kaise kare) और क्या है इससे जुड़े फायदे और साथ ही नुकसान।

loading image

इस लेख़ में

 

वैक्सिंग क्या होती है?

What is waxing in hindi

Jane waxing kya hota hai

हर एक महिला और पुरुष के शरीर पर अनचाहे बाल होते हैं लेकिन, महिलाओं के लिए इन्हें हटाना आवश्यक होता है क्योंकि इससे उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। वैक्सिंग अनचाहे बालों को त्वचा से हटाने का एक ऐसा ही माध्यम है। वैक्सिंग की मदद से जड़ से बाल निकल जाते हैं, जिससे स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाती है। वैक्सिंग करने से फायदा ये भी होता है कि बालों का विकास बहुत समय बाद होता है।

इतना ही नहीं, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नियमित रूप से वैक्सिंग कराने से बालों का विकास धीरे-धीरे कम हो जाता है। इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि इससे स्किन का रंग साफ हो जाता है और टैनिंग भी निकल जाती है। शरीर के किसी भी हिस्से को वैक्स किया जा सकता है जैसे, आइब्रो, चेहरा, बिकिनी एरिया (bikini area), पैर, हाथ, पीठ, पेट का निचला भाग आदि।

loading image
 

बॉडी वैक्सिंग के फ़ायदे क्या हैं

What are the advantages of waxing in hindi

full body wax kaise kare jane

loading image

वैक्सिंग (waxing kya hota hai) से न सिर्फ महिलाओं को स्मूथ और सॉफ्ट त्वचा मिलती है बल्कि इसके कई और भी फायदे होते हैं। ऐसे में आइए, अब जानते हैं कि वैक्सिंग के फायदे क्या-क्या है।

वैक्सिंग के फायदे :-

  • वैक्सिंग के बाद लंबे समय तक बालों से छुटकारा मिल जाता है। जल्दी- जल्दी शेविंग या वैक्सिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • वैक्सिंग कराने से त्वचा को किसी तरह की क्षति नहीं पहुँचती है।
  • बाल जड़ से निकाले जाते हैं तो कड़े बाल नहीं निकलते और त्वचा रूखी भी नहीं होती।
  • त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है।
  • अगर आपको अपनी स्किन ड्राई लग रही है तो वैक्सिंग कराने से त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं।
  • सेंसिटिव त्वचा वालों के लिये वैक्सिंग अच्छा विकल्प है। वैक्स से शरीर को ज़्यादातर कोई नुकसान नहीं होता।
  • वैक्सिंग की प्रक्रिया दर्द भरी होती है क्योंकि बालों को जड़ से खींच कर निकाला जाता है।
  • वैक्सिंग से आपको तभी फायदा मिलेगा जब बालों की लंबाई एक सेंटीमीटर से अधिक हो।
और पढ़ें:अंडे की जर्दी से बनाए बेजान और रूखे बालों को खूबसूरत
 

वैक्सिंग के प्रकार

Types of waxing in hindi

jane waxing kya hota hai

loading image

वैक्सिंग (waxing kya hai) बालों को हटाने की प्रक्रिया है, हम बालों को जड़ से प्रभावी रूप से हटाने के लिए स्ट्रिप वैक्स का उपयोग करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि वैक्सिंग के भी प्रकार हैं। आइए, अब आपको इस पहलू से अवगत कराते हैं।

वैक्सिंग के प्रकार :-

  1. कोल्ड वैक्स - अधिकतर महिलाएं घरों पर वैक्सिंग करने के लिए कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल करती हैं। कोल्ड वैक्सिंग के दौरान वैक्स को गर्म नहीं किया जाता है, जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है। इस प्रकार का वैक्स त्वचा की गर्मी के कारण नरम होकर बालों पर चिपक जाती है और फिर स्ट्रिप की मदद से बाल आसानी से निकल जाते हैं।
  2. हॉट वैक्स - हॉट वैक्स का इस्तेमाल अक्सर पार्लर या सैलून में किया जाता है। इसमें सबसे पहले वैक्स को गर्म किया जाता है और फिर इसे स्किन पर अप्लाई करके स्ट्रिप की मदद से बालों को निकाला जाता है। हॉट वैक्स की मदद से छोटे से छोटे बाल भी आसानी से बाहर निकल जाते हैं।
  3. सॉफ्ट वैक्सिंग - जैसे कि इसके नाम से ज्ञात हो रहा है कि बहुत सॉफ्ट वैक्स के इस्तेमाल से वैक्सिंग की जाती है। कोल्ड या हॉट दोनों प्रकार से इस वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की वैक्सिंग को करने के लिए सबसे पहले स्किन पर वैक्स अप्लाई किया जता है और फिर कॉटन कपड़े से इसे कवर कर दिया जाता है। वैक्स के सूखने पर कपड़े को हटा दिया जाता है और फिर सॉफ्ट कपड़े से स्किन को पोंछा जाता है। इससे अनचाहे बाल पूरी तरह से हट जाते हैं।
  4. हार्ड वैक्सिंग - अगर आपके पास समय कम है तो आप लिए हार्ड वैक्सिंग उपयुक्त हो सकती है। इस प्रकार की वैक्सिंग के लिए न कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है और न ही स्ट्रिप का। इसमें वैक्स को गर्म किया जाता है और जब हार्ड वैक्स पूरी तरह से मेल्ट या पिघल जाता है तो इसे अनचाहे बालों पर अप्लाई किया जाता है। जब वैक्स पूरी तरह से सूख जाए, तब उसे अपनी उँगलियों की मदद से पील किया जाता है।
loading image
 

प्यूबिक हेयर रिमूवल क्या है

What is pubic hair removal in hindi

बॉडी वैक्स क्या है

loading image

वेजाइना जैसी नाजुक त्वचा के आस-पास ग्रूमिंग (grooming) करने की बात आती है, तो हम में से अधिकांश लोग खुल कर बात भी नहीं करते, जबकि इस विषय में पर्याप्त जानकारी होना आवश्यक है। प्यूबिक हेयर रिमूवल (pubic hair removal) यानी वेजाइना के आस-पास के बालों को हटाना। बालों की साफ-सफाई प्यूबिक एरिया (pubic area) में इसलिए ज़रूरी हो जाती है ताकि पसीना ना जमें और किसी भी तरह का इंफेक्शन (infection) ना हो। कई बार फंगल इंफेक्शन (fungal infection) या यूटरस (uterus) में संक्रमण की शिकायत इन बालों की वज़ह से या बालों को गलत तरीके से हटाने की वज़ह से होती है। इन शिकायतों के कारण शेविंग, ट्रिमिंग, वैक्सिंग या क्रीम (shaving, trimming, waxing or cream) भी हो सकते हैं।

आइये इन सभी प्रक्रियाओं के तरीके और परेशानियों के बारे में विस्तार से देखते हैं :-

  • शेविंग (Shaving) :
    बालों को रेज़र की सहायता से पूरी तरह से शेव कर के निकाल लिया जाता है पर इसे पूरी तरह से सुरक्षित तरीका नहीं माना जा सकता। शेविंग के दौरान कट होने से संक्रमण का ख़तरा बढ़ता है।
  • वैक्सिंग (Waxing) :
    इस प्रक्रिया में बालों को जड़ों से खींच लिया जाता है जिससे बाल जल्दी वापस नहीं निकलते। इनग्रोन हेयर (ingrown hair- जब बाल त्वचा की सतह के बाहर आने के बजाय अंदर की तरफ बढ़ने लगे) की वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है। त्वचा पर लाली आ जाती है, दाने निकल आते हैं और कई बार दानों में पस की शिकायत भी होती है
  • हेयर रिमूवल क्रीम (Hair removal cream) :
    यह तरीका बालों को हटाने के लिए सबसे आसान है। इस प्रक्रिया से दर्द नहीं होता।
    बस स्किन पर किसी तरह की एलर्जी ना हो तो इसका प्रयोग आपके लिए सुखद रहेगा।
  • ट्रिमिंग (Trimming) :
    ट्रिमिंग का ये फ़ायदा भी है कि इसमें शेविंग के बाद जैसे कड़े बाल नहीं निकलते और ना ही वैक्सिंग की तरह इनग्रोन बालों की ही समस्या होती है। इस प्रक्रिया में मात्र ट्रिमर (trimmer) की सहायता से बालों को बारीकी से छोटा कर लिया जाता है ।
और पढ़ें:अनचाहे बालों पर इलेक्ट्रोलिसिस और लेजर उपचार के बीच अंतर क्या है
 

प्यूबिक हेयर रिमूवल और बॉडी वैक्सिंग के नए आधुनिक तरीके

Latest techniques of pubic hair removal and waxing in hindi

jane wax kya hai

loading image

अनचाहे बालों को निकालने के लिए तरीके कई हो सकते हैं, पर सबसे आधुनिक विकल्प के तौर पर लेज़र तकनीक (laser technique) और इलेक्ट्रोलिसिस (electrolysis) सबसे चर्चित हैं। इन दोनों ही प्रक्रियाओं के बाद बालों को फिर से निकालने, शेविंग, वैक्सिंग की ज़रूरत कभी नहीं पड़ती। इन दोनों को ही स्थाई उपाय की श्रेणी में गिना जाता है, इससे दर्द या तकलीफ भी नहीं होती।

प्यूबिक हेयर रिमूवल के आधुनिक तरीके :-

  • इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया (Electrolysis Process) :
    इलेक्ट्रोलिसिस (electrolysis) ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा बिजली के हल्के झटकों से बालों के जड़ को जला दिया जाता है जिसके बाद बाल कभी नहीं निकलते। शरीर के हर हिस्से पर इस प्रक्रिया का प्रयोग किया जा सकता है। यह तकनीक एक बार में परिणाम नहीं देता। बेहतर रिजल्ट (result) के लिए आपको 8-14 सेशन (sessions) लेने पड़ सकते हैं, जो हर बार कुछ घंटों का वक्त ले सकते हैं। एक बार आपने इलेक्ट्रोलिसिस करवाने के बाद शेविंग, वैक्सिंग, ट्रिमिंग की जरूरत जिंदगी भर नहीं पड़ेगी। हमेशा विशेषज्ञों द्वारा ही इलेक्ट्रोलिसिस कराएं।
  • लेज़र तकनीक (Laser treatment) :
    लेज़र तकनीक के इस्तेमाल से बालों की जड़ों पर ऐसी लेज़र किरणें छोड़ी जाती हैं। जिससे उनका विकास इतना कम हो जाता है कि वो नज़र भी नहीं आते। लेज़र की प्रक्रिया के बाद आपको कभी अनचाहे बालों के लिए शेविंग, वैक्सिंग जैसी ट्रीटमेंट नहीं अपनानी पड़ेगी।
    शरीर के किस हिस्से पर आपको लेज़र ट्रीटमेंट (laser treatment) कराना इस बात पर निर्भर करता है कि बेहतर परिणाम के लिए कितना वक्त लगेगा। इसके लिए आपको 8-10 बार क्लिनिक (clinic) के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। आपका शरीर बालों की बढ़त के लिये कैसे काम करता है, उस पर भी लेज़र के परिणाम निर्भर करते हैं। जैसे अगर आपके शरीर पर बाल तेज़ी से बढ़ते हैं, (हार्मोन की वजह से) तो हो सकता है कि कुछ सालों के बाद आपको वापस अपने शरीर पर बालों के छुटकारे के लिये उपाय करने पड़े। लेज़र अनचाहे बालों से छुटकारे का स्थाई उपाय नहीं है।

यहाँ जाने अनचाहे बालों पर इलेक्ट्रोलिसिस और लेजर तकनीक में क्या है अंतर

और पढ़ें:अपने बालों को घर पर कैसे ब्लीच करें
 

निष्कर्ष

Conclusion in hindi

Jane waxing kya hoti hai

शरीर के अनचाहे बालों को विभिन्न तरीके से निकाला जा सकता है। जरूरत है इसकी सावधानियों पर गौर करना ताकि किसी भी तरह से साइड-इफेक्ट से आपको ना जूझना पड़े। अपनी त्वचा के हिसाब से उत्पादों का चयन करें, और बेहतर परिणाम आपको आपकी त्वचा पर गर्व महसूस कराएँगे। आप चाहे तो घरेलू उपायों को आज़माकर भी अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 04 Nov 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

जानें फेस वैक्स के नुकसान

जानें फेस वैक्स के नुकसान

थायराइड रोग के कारण अचानक बाल झड़ सकते हैं

थायराइड रोग के कारण अचानक बाल झड़ सकते हैं

जानें विटामिन ई के फायदे बालों के लिए

जानें विटामिन ई के फायदे बालों के लिए

डैंड्रफ के उपचार के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल

डैंड्रफ के उपचार के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल

दोमुंहे बालों की ट्रिमिंग के फायदे

दोमुंहे बालों की ट्रिमिंग के फायदे
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad