Zealthy की केयर टीम ने हमें यह भी समझाया कि हमें बेहतर परिणाम के लिए जल्द से जल्द अपना आई.वी.एफ ट्रीटमेंट शुरू करवाना चाहिए।
क्गर्भधारण करने का प्रयास कर रहे है?
गर्भ धारण कैसे करें गाइड
हमने पाँच साल तक लगातार नेचुरल तरीके से कंसीव करने की कोशिश की परन्तु हमें सफलता नहीं मिली। डॉक्टर की राय पर हमने आई.वी.एफ ट्रीटमेंट करवाया और हमारा पहला चक्र ही सफल हो गया ।
Zealthy की केयर टीम ने हमें यह भी समझाया कि हमें बेहतर परिणाम के लिए जल्द से जल्द अपना आई.वी.एफ ट्रीटमेंट शुरू करवाना चाहिए।
रिया
शादी के बाद से ही हम अपना परिवार बनाना चाहते थे, मगर मुझे शादी के पहले से ही पी.सी.ओ.एस की समस्या थी, और मैं काफी समय से इसका इलाज भी करवा रही थी। शादी के बाद जब हमने बेबी के लिए कोशिश करना शुरू किया, तब मैं कंसीव ही नहीं कर पा रही थी । मैंने कई घरेलु उपायों को भी अपनाया पर हमें कोई सफलता नहीं मिली, साथ ही दिन प्रति दिन मेरा वज़न भी अब बढ़ने लगा था। बिना समय बर्बाद किए हमने डॉक्टर से कंसल्ट किया। डॉक्टर ने सबसे पहले मुझे वजन कम करने की सलाह दी, क्योंकि टेस्ट से हमें यह भी पता चला कि मुझे अब थाइरॉइड की भी समस्या है।
डॉक्टर ने मेरी पहले वाली दवाइयाँ जो मैं पी.सी.ओ.एस के लिए ले रही थी, वो बंद करवा दी। मैंने उसके बाद जिम जाना भी शुरू किया। सात से आठ महीनों तक मैंने काफी मेहनत की साथ ही अपने खाने-पीने की आदतों में भी सुधार किया, और हम साथ ही नेचुरल तरीके से कंसीव करने की भी कोशिश कर रहे थे।
मेरी मेहनत के हिसाब से, मेरा जितना वजन कम होना चाहिए था, थाइरोइड की वजह से हुआ नहीं, पर पहले से फिर भी बेहतर था। मगर हम अब भी कंसीव नहीं कर पाए थे। उसके बाद हमने Zealthy से संपर्क किया और उनके फर्टिलटी स्पेशलिस्ट से अपना इलाज शुरू करवाया। फर्टिलटी स्पेशलिस्ट ने हमारे कुछ टेस्ट किए और टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर हमें बताया की आई.वी.एफ ट्रीटमेंट हमारे लिए बेस्ट होगा, और आई.वी.एफ से सफलता पाने की चान्सेस बहुत ज्यादा होते हैं। डॉक्टर ने हमें विस्तार में आई.वी.एफ की पूरी प्रक्रिया बताई।
आई.वी.एफ के द्वारा मेरे अण्डों को फर्टीलिज़ किया गया और फिर स्वस्थ एम्ब्रियो को मेरे गर्भ में ट्रांसफर कर दिया गया, और 15 दिन बाद मुझे प्रेगनेंसी टेस्ट करना था। यह 15 दिन मुझे सदियों जैसे प्रतीत हो रहे थे। डॉक्टर ने बाकी के एम्ब्र्यो को फ्रीज़ कर दिया था, ताकि भविष्य में अगर हम फिर से कभी बेबी के लिए प्लान करते हैं या अगर पहला चक्र सफल नहीं होता है, तो हम उन एम्ब्र्यो का इस्तेमाल कर सके। मुझे पूरे प्रक्रिया को दोबारा से दोहराने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
मैंने अपना प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर ही किया, और रिजल्ट देख कर तो मैं ख़ुशी से पागल ही हो गयी थी। 9 महीने के बाद, नार्मल डिलीवरी के माध्यम से मैंने 18 फरवरी 2020 को सुबह 7 बज के 28 मिनट पर अपने बेटे को जन्म दिया ।
धैर्य रखे, यह मुश्किलों से भरा समय भी जल्द ही पार हो जायगा।
रिया
Zealthy ने हमें भारत के बेस्ट फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट की साथ हमारी अपॉइंटमेंट बुक करवाई, और साथ ही हमें इनफर्टिलिटी से जुड़ी सभी चीजों के बारे में सही जानकारी दी और यह भी समझाया की हमें बेहतर परिणाम के लिए जल्द से जल्द अपना आई.वी.एफ ट्रीटमेंट शुरू करवाना चाहिए। जब हम अपने दूसरे बच्चे की प्लान करेंगे तो हम Zealthy से ही संपर्क करेंगे ।
धैर्य रखे, यह मुश्किलों से भरा समय भी जल्द ही पार हो जायगा। और अपनी ख़ुशी को हासिल करने के लिए लड़ते रहिये। आई.वी.एफ का सफर आपके लिए लम्बा को कष्टदायी जरूर हो सकता है, पर आप डटे रहें।
मैंने अपने डेली रूटीन में योग और ध्यान को शामिल किया। साथ ही मैं रोज सुबह - शाम टहलने के लिए भी जाती थी । मैंने अपने खाने - पीने में पौष्टिक आहारों को शामिल किया था, जिससे मुझे काफी मदद मिली।
2 लोगों को यह कहानी मददगार लगी
पोस्टेड ऑन- 03 Jul 2020
अस्वीकरण: इस साइट पर दिखने वाले प्रशंसापत्र हैं व्यक्तिगत अनुभव, वास्तविक जीवन के अनुभवों को दर्शाते हैं उन लोगों के लिए जिन्होंने हमारे उत्पादों और / या सेवाओं का उपयोग किया है किसी तरह या अन्य। हालांकि, वे व्यक्तिगत परिणाम हैं और परिणाम भिन्न होते हैं। हम यह दावा नहीं करते कि वे विशिष्ट हैं परिणाम जो उपभोक्ता आम तौर पर हासिल करेंगे। प्रशंसापत्र जरूरी सभी के प्रतिनिधि नहीं हैं जो हमारे उत्पादों और / या सेवाओं का उपयोग करेंगे।