हमारी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और शादी के बाद से की मैं कंसीव करने की कोशिश कर रही थी , पर 2 साल तक हमें कोई सफलता नहीं मिल, तब हमने डॉक्टर से मिलने का विचार किया ।
डॉक्टर ने मेरे अंडाशय की जांच की, कुछ ब्लड टेस्ट और अल्ट्रा साउंड कराए। इनफर्टिलिटी का सही कारण का पता ना लगने की वजह से, उन्होंने मुझे कुछ दवाइयाँ भी दी, जिससे ज्यादा से ज्यादा अंडे बन सके। इतनी सारी दवाइयाँ खाने के बावजूद मैं नार्मल तरीके से कंसीव से नहीं कर पाई ।
मैंने संतान सुख के प्राप्त करने के लिए, हर संभव प्रयास किया, मंदिर गई, मन्नतें मांगी, पूजा - पाठ करवाए, पर इन सब से भी कोई फायदा नहीं हुआ। हमने समझने में काफी वक़्त लगा की सही चिकित्सा ही हमारी समस्या का समाधान है। और फिर हमनें एक फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट को कंसल्ट करने का फैसला किया।
वर्ष 2019 में, हमने Zealthy के द्वारा अपना ट्रीटमेंट करवाना शुरू किया । Zealthy फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट ने हमें आई.वी.एफ की सलाह दी। प्रोसेस शुरू होने पर, मेरे ओवरी से 10 अंडे मिले और फिर उन अण्डों को स्पर्म के साथ फर्टिलाइज़ किया गया, जिससे 6 अच्छे क्वालिटी वाले एम्ब्रियो बने, और उनमें से 2 को मेरे गर्भ में ट्रांसफर कर दिया गया था।
3 सप्ताह के बाद हम प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर गए और सौभाग्य-वश मेरी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, वह हमारे शादी-शुदा जिंदगी का पहला सबसे बड़ा ख़ुशी का पल था, और दूसरा वह पल था जब जनवरी 2020 को मैं एक स्वस्थ बेटी की माँ बनी, हमारा अधूरा परिवार पूरा हुआ और फिर हमारे घर में बच्चे की किलकारियों से गूँज उठा।