मुल्तानी मिट्टी आज़माएं और ऑयली स्किन को कहे अलविदा
Try multani mitti and say good bye to oily skin in hindi
Multani mitti ka upyog karein aur paye oily skin chutkara in hindi
एक नज़र
- मुल्तानी मिट्टी को फुलर्स अर्थ (fuller’s earth) भी कहते हैं।
- इससे स्किन की गंदगी साफ़ होती है।
- स्किन के लिए गुणकारी होती है मुल्तानी मिट्टी।
- ये चेहरे पर जमी तेल को सोख लेती है।
Introduction

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का दावा तो बाज़ार में मौजूद कई सारे प्रोडक्ट करते है।
लेकिन बहुत हद तक वो अपनी कही गयी बातों और दावों पर सही साबित नहीं होते हैं ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि बाज़ार में मौजूद प्रोडक्ट्स केमिकल्स युक्त होते हैं, जिससे स्किन की प्राकृतिक कोमलता खो जाती है।
ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।
इस लेख़ में
क्या होती है मुल्तानी मिट्टी
What is multani mitti in hindi
Kya hoti hai multani mitti in hindi

मुल्तानी मिट्टी, जिसे फुलर्स अर्थ के रूप में भी जाना जाता है, इसमें कई प्रकार के मिनरल जैसे - मैग्नीशियम (magnesium), क्वार्ट्ज(quartz), सिलिका (silica), आयरन (iron), कैल्शियम (calcium), कैल्साइट (calcite) आदि पाये जाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि ये चेहरे का तेल सोख लेती है और साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाती है।
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कैसे करें
How to use multani mitti for oily skin in hindi
taliye twacha ke liye multani mitti ka upyog kaise karein in hindi

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपके चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट सबसे फायदेमंद रहेगा।
दरअसल, स्किन में ऑयल होने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, जो एक्ने या पिंपल्स होने की खास वजह बनते हैं।
यही नहीं, ऑयली स्किन के कारण कई बार ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी हो जाते है, लेकिन मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से यह समस्या आसानी से दूर हो जाती है।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं जिससे आपकी ऑयली स्किन की समस्या का समाधान हो सकता है ।
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी, नींबू और टमाटर का उपयोग कैसे करें
How to use multani mitti, lemon and tomato for oily skin in hindi
Oily skin ke liye multani mitti, nimbu aur tamatar ka upyog kaise karein in hindi

ये ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए बहुत अच्छा उपाय है।
इससे न सिर्फ आपकी ऑयली स्किन की समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा बल्कि आपकी स्किन पर इसे लगाने से चमक भी आएगी।
पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, एक टमाटर का रस और नींबू के रस लें और सबको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
इसके बाद अपनी हथेलियों को गीला करें और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में चेहरे से पैक को हटाए, फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
इस पैक को आप हफ्ते में 1 या 2 बार लगा सकते हैं।
इस पैक का क्यों होता है असर
टमाटर में एसिडिक (acidic) और एस्ट्रिंजेंट (astringent) गुण होते हैं, जो ऑयल को कण्ट्रोल करने और एक्ने को रोकने में मदद करते हैं।
तो वही नींबू में तेल को सोखने की क्षमता होती है।
यह पैक टैन हटाने और आपके चेहरे को आयल फ्री और चमकदार रखने के लिए सही होता है।
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का उपयोग कैसे करें
How to use multani mitti and rose water for oily skin in hindi
Oily skin ke liye multani mitti aur gulab jal ka upyog kaise karein in hindi

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को अगर सही तरीके से लगाते हैं तो चेहरा चांद की तरह चमक उठेगा।
पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और पानी मिलाएं, जब तक कि ये पेस्ट जैसा न बन जाये।
पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें।
फिर चेहरे को धो लें और अच्छे से सूखा लें।
इसे हफ्ते में आप दो बार लगा सकते हैं।
क्यों होता है ये असरदार
गुलाब जल में पीएच (pH) संतुलन गुण होते हैं और आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है।
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही का उपयोग कैसे करें
How to use multani mitti and curd for oily skin in hindi
Oily skin ke liye multani mitti aur dahi ka upyog kaise karein in hindi

स्किन के लिए दही काफी फ़ायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी (vitamin c), ज़िंक (zinc) और कैल्शियम (calcium) मौजूद होता है।
दही आपकी स्किन को हेल्थी बनाये रखने में मदद करती है।
पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में दही लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाते रहिये जब तक कि एक अच्छा पेस्ट न बन जाये।
इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और 15-20 मिनट तक सूखने दें
इसके बाद अपना चेहरा धोकर अच्छे से सूखा लें ।
आप इस पैक को हफ्ते में 3-4 बार लगा सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए ये पैक कैसे करता है काम
दही आपकी स्किन को एक्सफोलिएट (exfoliate) करता है, पोर्स को बंद करता है और ऑयल को कम करता है।
इसके साथ ही ये पैक आपके चेहरे पर चमक लाता है।
मुल्तानी मिट्टी को सिर्फ चेहरे और गर्दन पर लगाए। ये सूखी या सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है।
मुल्तानी मिट्टी की प्रवृति ठंडी होती है, इसलिए जब आपको सर्दी या खांसी हो, तो इसका उपयोग करने से बचें।
ऑयली स्किन के लिए बादाम का मिश्रण भी फायदेमंद होता है।
सारांश
ऑयली स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए हमें घरेलू उपायों की ओर रुख करना चाहिए।
घरेलू उपाय के तौर पर मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के काफी फायदेमंद होती है क्योंकि ये आपकी स्किन पर मौजूद अतरिक्त तेल को सोखने का काम करती है और साथ ही यह स्किन इन्फेक्शन को दूर करने और स्किन को मुलायम रखने में बहुत सहायक होती है।
मुल्तानी मिट्टी का पैक आप दही, गुलाब जल और कई चीज़ों को मिलकर बना सकते हैं।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 29 May 2019
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

