फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

Simple ways to lighten facial hair in hindi

Jane facial karne ke tarike


एक नज़र

  • फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए करें हल्दी का इस्तेमाल।
  • शहद में भी होता लाइटेनिंग गुण।
  • बेसन डेड स्किन को हटाकर चेहरे के बाल को लाइट करता है।
  • पपीता और दूध से भी फेशियल हेयर लाइट होती है।
triangle

Introduction

Chehre_ke_baalo_ko_light_karne_ke_saral_tareike_in_hindi

हर किसी के चेहरे पर बाल होते हैं लेकिन कुछ पर ज़्यादा और कुछ के चेहरे पर कम मात्रा में मौजूद होते हैं। हालांकि, फेशियल हेयर होने के कई कारण होते हैं लेकिन जब ये बहुत अधिक होते हैं तो ये न केवल अप्रिय लगते हैं, बल्कि शर्मिंदगी का कारण भी बन सकते हैं। अनचाहे चेहरे के बाल, अगर अधिक मात्रा में हैं, तो आपके चेहरे को नेचुरल शेड की तुलना में और भी ज़्यादा डार्क कर सकता है। ऐसे में अगर आप फेशियल हेयर को हटाए बिना इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो चेहरे के बाल को आप लाइट करने का तरीका अपना सकती हैं।

जी हां, कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर फेशियल हेयर को लाइट किया जा सकता है। दअरसल, फेशियल हेयर को हटाने में नुकसान भी हो सकता है। इसलिए घरेलू चीज़ों के इस्तेमाल से साइड-इफ़ेक्ट होने की संभावना भी कम होगी और साथ ही फेशियल हेयर लाइट (facial karne ke tips) भी हो जायेंगे। आइए, इस लेख की मदद से उन उपायों से आपको रूबरू कराते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप चेहरे के बाल को लाइट (lighten facial hair) कर सकते हैं।

loading image

इस लेख़ में

 

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए नींबू और शहद का करें इस्तेमाल

Use lemon and honey to lighten facial hair in hindi

facial karne ke gharelu nuskhe jane

loading image

चेहरे के अनचाहे बालों को लाइट करने से उनकी उपस्थिति कम दिखाई दे सकती है और चेहरे का टोन भी इवेन हो सकता है। ऐसे में आप शहद और नींबू का इस्तेमाल कर फेशियल हेयर को लाइट कर सकते हैं।

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए शहद और नींबू का कैसे करें इस्तेमाल :-

सामग्री :-

  • दो बड़े चमच्च ऑर्गॅनिक (organic) शहद
  • एक चमच्च नींबू

अब क्या करें :-

  • सबसे पहले एक बाउल में दोनों सामग्री को डाल लें।
  • फिर एक अच्छा पेस्ट पाने के लिए दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को फेस पैक ब्रश या अपनी उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • आप इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को गिला कर सकती हैं ताकि पेस्ट अच्छे से स्किन में अब्सॉर्ब हो जाये।
  • अब इस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद चेहरे को धो लें।

किस तरह की स्किन के लिए होता है उपयुक्त :-

  • सभी स्किन टाइप के अच्छा होता है।

क्यों होता है फायदेमंद :-

शहद एक लोकप्रिय नेचुरल हेयर लाइटिंग इंग्रेडिएंट्स (natural hair lightening ingredient) है। ये आपके फेशियल हेयर को बहुत अच्छे से ब्लीच करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये आपकी स्किन को हाइड्रेट (hydrate) भी करता है और पीएच लेवल (pH level) को भी बैलेंस करता है। वहीं, नींबू में मौजूद विटामिन-सी (vitamin-c) फेशियल स्किन लाइटेनिंग के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।

यहाँ जानें चेहरे के बाल हटाने के टिप्स

और पढ़ें:10 बेहतरीन एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम
 

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए बेसन का करें इस्तेमाल

Use chickpea flour to lighten facial hair in hindi

facial karne ke tips jane

loading image

अगर आप फेशियल हेयर को लाइट (lighten facial hair in hindi) करने के उपाय बहुत दिनों से ढूंढ रही थी तो उसमें आपकी मदद कर सकता है बेसन, हल्दी और क्रीम का मिश्रण। आइए, जानते हैं इसे इस्तेमाल करने की विधि।

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए बेसन और हल्दी इस्तेमाल करने का तरीका :-

सामग्री :-

  • 2 बड़े चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच दूध या क्रीम
  • 1 चम्मच हल्दी

अब क्या करें :-

  • सभी सामग्रियों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर एक सॉफ्ट फेशियल स्क्रब की मदद से या फिर हल्के गुनगुने पानी में रखे कपड़े से इस पैक को धीर-धीरे स्क्रब करें।
  • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए इस मिश्रण में एक चम्मच दही या गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

किस स्किन टाइप के लिए होता है उपयुक्त :-

  • हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है।

क्यों होता है फायदेमंद :-

फेशियल हेयर को लाइट करने के घरेलू नुस्खे (facial karne ke gharelu nuskhe) के तौर पर बेसन के इस्तेमाल से बहुत फायदा मिल सकता है। बेसन डेड स्किन (dead skin cells) के साथ-साथ अनचाहे बालों को हटाकर आपके चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट (exfoliate) करने में मदद करता है। इसके अलावा ये फेशियल हेयर को लाइट करने के साथ-साथ आपकी स्किन की टोन को भी लाइट करता है। वहीं, मलाई आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

यहाँ पढ़ें चेहरे और शरीर के अनचाहे बालों को हटाने का तरीका

और पढ़ें:14 घरेलू उपाय जो तैलीय त्वचा से दिलाएंगे छुटकारा
 

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए पपीता और दूध का करें इस्तेमाल

Use papaya and milk to lighten facial hair in hindi

facial karne ke gharelu nuskhe yahan jane

loading image

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए अब हम जिस सामग्री का इस्तेमाल करने जा रहे हैं वो है पपीता।पपीता से न सिर्फ चेहरे पर चमक आती है बल्कि इससे फेशियल हेयर भी लाइट होता है।

फेशियल हेयर को लाइट करने के पपीता इस्तेमाल करने का तरीका :-

सामग्री :-

  • दो बड़ा चमच्च मैश किया हुआ पपीता
  • एक चम्मच दूध

अब क्या करें :-

  • एक बाउल में दोनों सामग्री डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • फिर इस पैक को फेस पैक ब्रश या अपनी उंगलियों की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • पैक को अच्छे से 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
  • फिर इसे धोने से पहले उंगलियों को गिला करके चेहरे की मसाज करें।

किस स्किन टाइप के लिए होता है उपयुक्त :-

  • सभी स्किन टाइप के लिए सही होता है।

क्यों होता है फायदेमंद :-

चेहरे या शरीर के अनचाहे बाल होने का एक कारण हार्मोनल बदलाव भी होता है। ऐसे में पपीता के मदद से आप बालों को लाइट कर सकते हैं। पपीता आपके चेहरे के बालों को ब्लीच करने के साथ-साथ त्वचा को गहराई से पोषित करता है। ये पैक फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए बहुत अच्छा होता है।

loading image
 

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए हल्दी का करें इस्तेमाल

Use turmeric to lighten facial hair in hindi

facial karne ka gharelu nuskha jane

loading image

फेशियल हेयर को लाइट करने का अगला तरीका है हल्दी। हल्दी का प्रयोग करके भी चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को लाइट किया जा सकता है। आइए, जानते हैं इसकी विधि।

फेशियल हेयर को लाइट करने के लिए हल्दी इस्तेमाल करने का तरीका :-

सामग्री :-

  • दो बड़े चमच्च हल्दी
  • एक बड़ा चमच्च दूध

अब क्या करें :-

  • सबसे पहले दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
  • इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर चेहरे को धोकर अच्छी तरह सूखा लें।

किस स्किन टाइप के लिए होता है फायदेमंद :-

  • वैसे तो सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है, लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों को इस उपाय को करने से बचना चाहिए क्योंकि हल्दी से उनकी स्किन पर रिएक्शन होने की संभावना होती है।

क्यों होता है फायदेमंद :-

हल्दी का उपयोग प्राचीन काल से चेहरे के बालों को हल्का करने वाले एजेंट के रूप में किया जाता रहा है। हल्दी का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से फेशियल हेयर नेचुरल तरीके से लाइट हो जाता है।

और पढ़ें:आँखों के नीचे डार्क सर्कल
 

निष्कर्ष

Conclusion in hindi

facial karne ka gharelu nuskha jane

इन उपायों से आपके फेशियल हेयर तो लाइट हो जायेंगे लेकिन, हमें इनके बढ़ने के कारणों पर ध्यान देना चाहिए। अधिकांश मामलों में अत्यधिक दवाओं के सेवन से चेहरे के बाल बढ़ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दवाओं के कारण शरीर में हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे चेहरे और शरीर के बाल बढ़ने लगते हैं। इसलिए बहुत ज़्यादा दवाओं का सेवन करने से बचें।

loading image

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 12 Nov 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

स्किन एलर्जी ट्रीटमेंट के लिए हल्दी का उपयोग कैसे करें

स्किन एलर्जी ट्रीटमेंट के लिए हल्दी का उपयोग कैसे करें
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad