जानें फेस वैक्स के नुकसान
Face wax side effects in hindi
जानें फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स
एक नज़र
- चेहरे को चिकना बनाने के लिए महिलाएं फेस वैक्सिंग कराती हैं।
- चेहरे पर वैक्सिंग के बाद बम्प्स और जलन की शिकायत हो सकती है।
- चेहरे पर वैक्सिंग के बाद अस्थाई सूजन और हल्की ब्लीडिंग भी होती है।
- सनबर्न, चोट और रैशेज़ हों तो चेहरे पर ना कराएं वैक्सिंग।
Introduction

महिला और पुरुष, दोनों के ही चेहरे पर बाल होते हैं। लेकिन, जिस तरह के बाल पुरुषों के चेहरे पर होते हैं, वे मोटे होने के साथ-साथ घने भी होते हैं, जो दाढ़ी और मूंछ के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर महिलाओं के चेहरे पर ये बाल मुलायम होने के साथ-साथ छोटे हैं और रेसे की तरह दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल बहुत अधिक होते हैं तो कुछ के चेहरे पर ये बाल कम होते हैं।
लेकिन, जिन महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल मौजूद होते हैं तो उससे उन्हें असहज महसूस होता है और ऐसी स्थिति में महिलाएं पहले तो घरेलू उपायों की मदद से चेहरे के बाल लाइट करने की कोशिश करती हैं या घरेलू उपचार की मदद से फेस पर मौजूद बालों को हटाने की कोशिश करती हैं। हालांकि, जब इन तरीकों के माध्यम से बहुत फर्क नज़र नहीं आता है तो महिलाएं फेस वैक्सिंग की ओर रूख करती हैं।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या चेहरे पर वैक्स कराना अच्छा होता (hair wax side effects in hindi) है या फिर इसके कोई साइड-इफेक्ट्स (face wax ke nuksan) होते हैं।
इस लेख़ में
- 1.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - दर्द
- 2.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - त्वचा पर लाली और जलन
- 3.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - रैशेज़
- 4.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - अस्थायी बम्प्स
- 5.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - अंदरूनी तौर पर बढ़ते बाल
- 6.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - सनबर्न पर वैक्सिंग के गंभीर परिणाम
- 7.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है एलर्जी
- 8.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - ब्लीडिंग होना
- 9.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - संक्रमण का खतरा
- 10.फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - चेहरे पर दाग होना
- 11.चेहरे पर वैक्सिंग के साइड इफेक्ट से बचाव कैसे करें
- 12.निष्कर्ष
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - दर्द
Pain is the face wax side effects in hindi
face wax ke nuksan jane
किसी भी तरह का वैक्सिंग हो, आप उसके दर्द से दूर रहेंगे, यह संभव नहीं, जो एक तरह से फेस वैक्स का नुकसान (face wax ke nuksan) है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वैक्स लगे स्ट्रिप को तेज़ी से आपकी त्वचा पर से खींचा जाता है। बाल जड़ों से निकलते हैं, तो दर्द तो होगा ही। हालांकि, दर्द की मात्रा आपकी समग्र त्वचा संवेदनशीलता, दर्द सहने की क्षमता, बालों की मात्रा और आपके चेहरे के क्षेत्रों के आधार पर भिन्न होती है। उदाहरण के लिए, आप अपने ऊपरी होंठ को अपनी ठोड़ी से अधिक संवेदनशील महसूस कर सकते हैं।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - त्वचा पर लाली और जलन
Redness and irritation is the face wax side effects in hindi
कटोरी वैक्स साइड इफेक्ट्स जानें
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स(hair wax side effects in hindi) के रूप में चेहरे की वैक्सिंग के इस्तेमाल के बाद आपको अस्थायी रूप से चेहरे पर हल्के लालिमा और जलन का अनुभव हो सकता है। जलन के कारण त्वचा लाल या गुलाबी हो सकती है और छूने पर थोड़ी संवेदनशील भी लग सकती है। ऐसे में आपको जब तक चेहरे पर जलन हो, तब तक चेहरे पर अल्कोहल (alcohol) वाले कोई भी प्रोडक्ट (product) का इस्तेमाल ना करें।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - रैशेज़
Rashes is the face wax side effects in hindi
What is hair wax side effects in hindi
फेस वैक्स करने के बाद चेहरे पर लाली और जलन एक दिन के बाद अगर चली भी जाए, तो कई लोगों को रैशेज(rashes) निकल आते हैं। अगर ये एक दिन से ज्यादा आपकी त्वचा पर रह जाएं, तो सबसे पहले डॉक्टर से मिलें और सलाह अनुसार दवाइयों का सेवन करें या क्रीम लगाएं।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - अस्थायी बम्प्स
Temporary bumps is the face wax side effects in hindi
face wax ke fayde jane
वैक्सिंग के बाद आपके चेहरे के पोर्स (pores) खुल जाते हैं, और बाल चूंकि जड़ों से निकाले जाते हैं, तो पोर्स के ऊपर की त्वचा पर थोड़ी देर के लिए सूजन आ जाती है। हालांकि, कुछ ही घंटों में ये ठीक भी हो जाते हैं। आप इन बम्प्स (bumps) से जल्दी छुटकारा पाने के लिए कोई सूथिंग लोशन (soothing lotion) लगा सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो फेशियल हेयर से निजात पाने के लिए आप दलिया की मदद ले सकती हैं।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - अंदरूनी तौर पर बढ़ते बाल
Ingrown hair is the face wax side effects in hindi
face wax ke fayde jane
वैक्सिंग और शेविंग के बाद जैसे शरीर के दूसरे हिस्सों पर त्वचा के अंदर बढ़ाने वाले बालों की समस्या होती है, वैसे ही परेशानी आपके चेहरे पर भी हो सकती है। ऐसा तब होता है जब बाल वैक्सिंग के दौरान पूरी तरह से जड़ों से नहीं निकल पाते और बाद में त्वचा के उपर बढ़ाने के बजाए ये अंदर की तरफ बढ़ने लगते हैं।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - सनबर्न पर वैक्सिंग के गंभीर परिणाम
Sun sensitivity is the face wax side effects in hindi
What is hair wax side effects in hindi
अगर आप धूप में ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो चेहरे पर वैक्स कराने से पहले आपको सोचने की आवश्यकता है। दरअसल, अगर इस वजह से आपके सनबर्न (sunburn) है, तो वैक्सिंग सनबर्न को छेड़ना का काम करेगी और त्वचा की ऊपरी परत तक वैक्स के साथ निकल सकती है। इसके बाद आपकी त्वचा और ज्यादा सेंसिटिव हो जाएगी।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है एलर्जी
Allergic reactions are face wax side effects in hindi
face wax karne ke nuksan jane
कभी-कभी त्वचा के प्रकार को समझे बिना वैक्स कराना महंगा पड़ सकता है और नुकसान का कारण बन सकता है। वैक्स में अलग तरह के प्रोडक्ट्स को मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है। अगर वो मिश्रण आपकी त्वचा के हिसाब से सही ना हो तो इससे आपके चेहरे पर रिएक्शन हो सकता है। ऐसे में चेहरे के बाल को हटाते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - ब्लीडिंग होना
Bleeding is the face wax side effects in hindi
हेयर वैक्स साइड इफेक्ट्स जानें
कई बार वैक्सिंग करने से खून भी निकल आते हैं, पर घबराएं नहीं, यह सामान्य है। त्वचा के ऊपरी परत को जब नुकसान पहुंचता है, तब वैक्सिंग के दौरान खून भी निकलने लगता है। हालांकि, खून निकलने की मात्रा बहुत कम होती है।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - संक्रमण का खतरा
Infection is the face wax side effects in hindi
हेयर वैक्स साइड इफेक्ट्स जानें
महिलाओं में अनचाहे बाल होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप फेस वैक्स के समय सावधानी नहीं बरतते हैं तो इससे खून निकलने के बाद संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है। किस भी तरह के चोट पर संक्रमण की वजह से वैक्स के दुष्परिणाम गहरे हो सकते हैं।
फेस वैक्स साइड इफेक्ट्स है - चेहरे पर दाग होना
Scarring is the face wax side effects in hindi
kya hain waxing ke nuksan in hindi
चेहरे पर वैक्स के नुकसान के तौर पर दाग हो सकते है लेकिन, वैसे इससे जुड़े आंकड़े बहुत कम हैं। हालांकि। ये बात ज़रूर है कि चेहरे पर वैक्सिंग के बाद आपके चेहरे पर कभी-कभी दाग हो सकते हैं। संक्रमण, चोट, और सनबर्न के मामलों में दाग रह जाने की संभावना ज्यादा होती है है।
चेहरे पर वैक्सिंग के साइड इफेक्ट से बचाव कैसे करें
How to prevent from side effects of facial waxing in hindi
jane veet wax strips side effects in hindi
चेहरे पर वैक्सिंग के अगर साइड इफेक्ट हैं (face wax side effects in hindi), तो इससे बचने के उपाय भी हैं। वैक्सिंग से होने वाले दर्द और जलन से फिर भी आपको कुछ वक्त के बाद छुटकारा मिल जाएगा, पर त्वचा के अंदर बढ़ रहे बालों से और ब्लीडिंग(bleeding) को रोका जा सकता है।
चेहरे पर वैक्सिंग के साइड-इफेक्ट्स से बचने के तरीके :-
- वैक्सिंग के पहले अपने वैक्स की पूरी जानकारी ले। आपके चेहरे पर सही काम करने वाले उत्पाद का ही प्रयोग करें।
- वैक्स को सीधे चेहरे पर अप्लाई करने के पूर्व अपने हाथों पर एक हिस्से में वैक्स लगा कर पहले एलर्जी टेस्ट(allergy test) कर लें। इससे आपका चेहरा बचा रहेगा।
- अगर आपकी स्किन ड्राई है, स्किन पर सनबर्न हो या जलन हो, तो तय वक्त से थोड़े दिनों बाद वैक्स कराएं।
- चेहरे पर अगर किसी तरह से मस्सा हो या चोट हो तो उस जगह पर वैक्स करने न करें।
- अगर आपको डायबिटीज(diabetes) है तो भी वैक्स कराने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
निष्कर्ष
Conclusion in hindi
face wax ke nuksan kya hain
चेहरे पर वैक्स के बेहतर परिणाम पाने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ की ही सहायता लें। उन्हें आपकी त्वचा के हिसाब से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जानकारी रहती है। इससे आप साइड इफेक्ट से भी बचे रहेंगे।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 10 Nov 2020
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
थायराइड रोग के कारण अचानक बाल झड़ सकते हैं

बॉडी वैक्सिंग क्या है

जानें विटामिन ई के फायदे बालों के लिए

डैंड्रफ के उपचार के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल

दोमुंहे बालों की ट्रिमिंग के फायदे

