एक्टिवेटेड चारकोल से दूर करें ब्लैकहेड्स
Remove blackheads from activated charcoal in hindi
Activated charcoal se dur kare blackheads in hindi
एक नज़र
- त्वचा के लिए करें चारकोल के प्रोसेस्ड फॉर्म का इस्तेमाल।
- ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है एक्टिवेटेड चारकोल।
- जापान में स्किन के लिए होता है चारकोल का इस्तेमाल।
- चारकोल प्रदुषण से स्किन का करता बचाव।
Introduction

ब्लैकहेड्स छोटे बम्प्स (bumps) होते हैं, जो रोम छिद्रों के कारण आपकी स्किन पर दिखाई देते हैं। इन बम्प्स को ब्लैकहेड्स कहा जाता है क्योंकि इनकी सतह डार्क और ब्लैक दिखती है।
ब्लैकहेड्स आमतौर पर चेहरे पर एक हल्के प्रकार के मुँहासे की तरह दिखाई देते हैं।
वैसे तो अधिकतर ब्लैकहेड्स टी-जोन एरिया पर होते हैं लेकिन पीठ और छाती पर भी हो सकते हैं।
हालांकि महिलाओं के लिए परेशानी का सबब तब बन जाते हैं जब ब्लैकहेड्स उनके चेहरे के किसी हिस्से पर हो जाये।
ऐसे में महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों को आज़माती हैं या फिर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके इसे ठीक करने की कोशिश करती हैं लेकिन इन सबसे भी बहुत ज़्यादा असर नहीं होता है।
ऐसे इस समस्या के समाधान के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है चारकोल का इस्तेमाल करना।
जी हां, जापान में बड़े पैमाने पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किये जाने वाला चारकोल ब्लैकहेड्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस लेख़ में
चारकोल और एक्टिवेटेड चारकोल में अंतर समझे
Difference between charcoal and activated charcoal in hindi
Charcoal aur activated charcoal mein antar samjhe in hindi

हम सब जानते हैं कि कोयला को चारकोल कहा जाता है। जिससे आपका चेहरा काला और गंदा हो सकता है।
वहीं चेहरे के लिए जिस चारकोल का इस्तेमाल किया जाता है, उसे एक्टिवेटेड चारकोल (actived charcoal) या एक्टिवेटेड कार्बन (activated carbon) भी कहा जाता है।
दरअसल एक्टिवेटिड चारकोल एक काला पाउडर है जिसमें कोई स्वाद या गंध नहीं होता है।
ये लकड़ी के कोयला का एक रूप होता है, जिसे चीजों को अवशोषित (अब्सॉर्ब) करने की अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए गर्म किया जाता है।
स्किन के लिए क्यों फायदेमंद होता है चारकोल
Why charcoal is beneficial for skin in hindi
Skin ke liye kyu faydemand hota hai charcoal in hindi

प्रदूषण से बचाव करता है
आजकल हर तरफ हमे धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा का इन वातावरण कारकों (environmental factors) से बचाव करता है और त्वचा पर जमी गंदगी और टॉक्सिन्स को हटाकर चेहरा साफ़ कर देता है।
ये किसी भी तरह की त्वचा पर जमी गंदगी के लिए चुंबक के रूप में काम करता है।
ऐसे में नियमित रूप में रात को बिस्तर पर जाने से पहले चारकोल युक्त फेसवॉश से चेहरा साफ़ करना बहुत अच्छा होता है और इससे त्वचा सदा जवां और खूबसूरत रहती है।
ब्लैकहेड्स दूर करता है
अगर आपके चेहरा भी ब्लैकहेड्स से प्रभावित हो गया है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प एक्टिवेटेड चारकोल बेस्ड ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स हो सकता है।
इसके इस्तेमाल से गहरे से गहरे ब्लैकहेड्स ठीक हो जाते हैं।
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है
एक्टिवेटिड चारकोल, जब मास्क या फेस वाश में उपयोग किया जाता है, तो आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे यह साफ और चिकना हो जाता है।
सुनिश्चित करें कि आप हफ्ते में एक या दो बार से अधिक इस मास्क का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से स्किन ड्राई हो सकती है।
एक्ने से छुटकारा दिलाता है
चारकोल एक बहुत अच्छा इंग्रेडिएंट है, जो आपकी त्वचा के छिद्रों में छिपे अतिरिक्त तेल और विषाक्त पदार्थों को निकालता है और और आपको एक्ने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है।
पोर्स की उपस्थिति को कम करता है
कई बार खुले हुए पोर्स भी सुंदरता को प्रभावित करते हैं। ऐसे में एक्टिवेटिड चारकोल युक्त फेस मास्क के इस्तेमाल से आपके छिद्रों में तेल और गंदगी को बाहर निकलने में मदद करता है।
ये आपके पोर्स को साफ करता है और उनके आकार को भी छोटा करता है।
ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए कैसे करें चारकोल का इस्तेमाल
How to use charcoal for blackheads in hindi
Blackheads dur karne ke liye kaise kare charcoal ka istemal in hindi

इसके लिए आपको चाहिए :
एक्टिवेटिड चारकोल के 2 कैप्सूल्स
1/2 चमच्च बेंटोनाइट क्ले (bentonite clay)
पानी
अब क्या करें :
सबसे पहले एक्टिवेटिड चारकोल को कैप्सूल से हटा दें और इसमें बेंटोनाइट क्ले डालें और अच्छे से मिलाएं।
मीडियम कंसिस्टेंसी (consistency) का पेस्ट बनाने के लिए ज़रूरत के हिसाब से पानी डालें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
पेस्ट सूखने के बाद चेहरा गुनगुने पानी से साफ़ कर लें।
इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा साफ़ करने के बाद आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल ज़रूर करें।
कितनी बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं :
इस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
किस टाइप के स्किन के लिए पैक सही होता है :
ऑयली स्किन और एक्ने-प्रोन स्किन
क्यों होता है फायदेमंद :
पैक में मौजोद बेंटोनाइट क्ले आपकी त्वचा की अशुद्धियों को साफ करने में मदद करता है, जिससे ब्लैकहेड्स कम हो सकते हैं।
वहीं चारकोल पोर्स में जमी गंदगी को साफ़ करके त्वचा को ब्लैकहेड्स से निजात दिलाने में मदद करता है।
इस मास्क को लगाने से त्वचा से गंदगी साफ़ हो जाती है और ब्लैकहेड्स की उपस्थिति कम होने लगती है।
ध्यान रखें :
चारकोल ब्लैकहेड्स के लिए फायदेमंद तो होता है लेकिन ये हर किसी को सूट नहीं करता है।
इसलिए चेहरे पर इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें या फिर किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
Conclusion in hindi
Nishkarsh in hindi
ब्लैकहेड्स से चेहरे का बचाव करने के लिए भरपूर मात्रा में फलों का जूस पिएं, सब्ज़ियों का जूस पीना भी बहुत अच्छा होता है।
वहीं विटामिन सी से भरपूर चीज़ें जैसे कि अनानास, संतरा, सेब खाने से भी फायदा होता है।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 09 Jun 2019
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
फेशियल हेयर लाइट करने के सरल तरीके

एक्जिमा के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार

संवेदनशील त्वचा के लिए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स

नाक पर काले धब्बे से छुटकारा पाने के तरीके

ब्लैकहेड्स के लिए सबसे अच्छा स्क्रब

