ओवुलेशन टेस्ट किट क्या है, इसका यूज और प्राइस

Ovulation Kit in hindi

Ovulation test kit kya hai, kaise kare iska istemal aur kya hai price


एक नज़र

  • प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे पहले ओवुलेशन का सही समय पता लगाना जरूरी होता है।
  • ओवुलेशन के वक्त का पता लगाने के लिए ओवुलेशन किट आपके काम आ सकता है।
  • इस किट का इस्तेमाल सुबह के पहले यूरीन के साथ करें।
triangle

Introduction

Ovulation_test_kit_kya_hai

अगर एक दंपत्ति बच्चे की उम्मीद कर रहा हो और तमाम कोशिशों के बाद भी उसे सफलता न मिल रही हो तो उन्हें ओवुलेशन के सही समय का पता लगाना चाहिए। अकसर ऐसा होता है कि ओवुलेशन के सटीक समय का पता नहीं होने पर अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद भी कंसीव करने में परेशानी आती है।

इसलिए एक महिला अगर गर्भधारण करने के तरीके अपना रहीं हैं या यूं कहें कि प्रेग्नेंसी की कोशिश कर रही है, तो उसे सर्वप्रथम ओवुलेशन के सही समय का पता लगाना चाहिए और इसके लिए ओवुलेशन किट की मदद लेनी चाहिए।

आज के वक़्त में हर एक दंपत्ति को ओवुलेशन के सही समय को समझने के लिए ओवुलेशन किट पर विश्वास करना चाहिए, क्योंकि ये किट ओव्यूलेशन से पहले होने वाले ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (LH) में वृद्धि का पता लगाता है।

जब ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन में वृद्धि होती है तो उसके 36 घंटे के दौरान महिला के प्रेग्नेंट होने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में गर्भवती होने की संभावना को बढ़ाने के लिए संभोग करने के सबसे सही वक़्त का पता लगाने के लिए ओवुलेशन किट की मदद लेना सबसे आसान तरीकों में से एक है।

loading image

इस लेख़ में

 

ओवुलेशन किट कैसे यूज़ करें?

How to use an ovulation kit ?in hindi

Ovulation kit kaise use kare hindi mein

ओव्यूलेशन आमतौर पर आपका अगला पीरियड शुरू होने से 14 दिन पहले होता है। इसलिए, उदाहरण के लिए, अगर आपका पीरियड साइकिल 28 दिनों का, तो आप लगभग 14वें दिन ओव्युलेट करेंगी।

अगर आपका पीरियड साइकिल 35 दिन का है, तो आप 21वे दिन ओव्युलेट करेंगी। ऐसे में ओव्यूलेशन किट की मदद से आपको ओव्यूलेशन के सही समय का पता चल जायेगा।

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ओव्यूलेशन किट के पैकेज पर सभी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। यहां आपको एक आइडिया देने के लिए सामान्य निर्देश दिए गए हैं। इस परीक्षण के लिए, अपने यूरिन को एक स्टेराइल कंटेनर में इकट्ठा करें या फिर डायरेक्ट स्टिक को यूरिन पास करते समय अपनी योनि के पास रखें। जिसके कुछ मिनटों बाद आपको स्टिक पर एक कलर बैंड दिखाई देगा।

टेस्ट कार्ड एक पॉज़िटिव साइन भी दिखा सकता है, जो दर्शाता है कि एलएच (LH) वृद्धि हो रही है। पॉज़िटिव साइन अगले चौबीस से छत्तीस घंटों में ओव्यूलेशन की ओर इंगित करता है। वहीं डिजिटल ओव्यूलेशन इंडिकेटर किट आपके सबसे फर्टाइल दिनों को दिखाने के लिए एक स्माइली चेहरे का उपयोग करता है।

ओवुलेशन प्रेडिक्टर किट का प्रयोग करने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं : -

  • प्रत्येक दिन लगभग एक ही समय में अपने यूरिन के सैम्पल को इकट्ठा करने की कोशिश करें
  • सुबह उठते के साथ ही यूरिन का टेस्ट न करें
  • ओव्यूलेशन ट्रैकर किट का इस्तेमाल करने से लगभग दो घंटे पहले पानी कम मात्रा में पिएं
  • अधिक मात्रा में पानी पीने से यूरिन पतला हो जाएगा, जिससे ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन के बढ़ते स्तर का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा
  • दस मिनट के अंदर किट के परिणाम को देखें। एक सकारात्मक परिणाम गायब नहीं होगा। लेकिन कुछ समय बाद कुछ नकारात्मक परिणाम बैंड और एक फेंट कलर दिखा सकते हैं!
  • परिणाम देखने के बाद इस्तेमाल किये गए टेस्ट स्टिक को दोबारा न इस्तेमाल करें और फेंक दें।
और पढ़ें:अजवायन से पाएं पीरियड्स के दर्द से छुटकारा
 

ओवुलेशन किट परिणाम

Ovulation test kit results in hindi

Ovulation test parinam

टेस्ट करने के बाद आपको परिणाम देखने के लिए कुछ मिनटों का इंतज़ार करना होगा या किट पर दिए निर्देश के अनुसार परिणाम के लिए इंतज़ार करना होगा।

हालांकि, आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि टेस्ट करने के बहुत 10 मिनट बाद या फिर उससे ज़्यादा देर तक का इंतज़ार न करें, क्योंकि इससे परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

परिणाम के तौर पर आपको स्टिक पर दो लाइन दिखेंगी जो एक टेस्ट लाइन और दूसरी कंट्रोल लाइन होती है।

ऐसे में लाइनें को समझने की कोशिश करते हैं।

ओवुलेशन किट पर नज़र आने वाले लाइन के निम्न मतलब हो सकते हैं : -

1. सकारात्मक परिणाम (Positive Result)

एक सकारात्मक ओव्यूलेशन परिणाम एक एलएच (LH) के स्तर में वृद्धि को इंगित करता है। जो आपके अगले 24 से 36 घंटों में ओव्यूलेशन होने की उम्मीद को दर्शाता है। परिणाम के दौरान आपको एक टेस्ट लाइन दूसरी कंट्रोल लाइन दिखायी देगी।

अगर कंट्रोल लाइन टेस्ट लाइन से गहरी है, तो इसका अर्थ है कि एलएच के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है और साथ ही ये इंगित करता है कि 12 से 36 घंटे के अंदर आप ओव्युलेट कर सकती हैं।

वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एलएच का स्तर कम रहता है तो आपको टेस्ट लाइन दिखाई नहीं दे सकती है। ये एक नकारात्मक परिणाम का संकेत हो सकता है।

2. नकारात्मक परिणाम (Negative Result)

एक नकारात्मक ओवुलेशन परीक्षण का मतलब है कि एक महिला को एलएच वृद्धि नहीं हो रही है, और ओव्यूलेशन का समय नहीं आया है। नेगेटिव परिणाम आने पर टेस्ट लाइन कंट्रोल लाइन दिखाई देती है। ऐसा तब होना संभव होता है जब जब एक महिला अपनी पीरियड साइकिल को लेकर अनिश्चित रहती है या उनकी पीरियड साइकिल अनियमित होते हैं। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

loading image
 

भारत में ओवुलेशन प्रेडिक्टर किट की कीमत क्या है?

What is the price of an ovulation predictor kit in india? in hindi

Ovulation predictor kit price

आज बाज़ार में ओवुलेशन टेस्ट किट के कई ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप अपने ओवुलेशन के दिन को जान सकती है। इन ओवुलेशन किट की कीमत 500 रूपए से लेकर 4000 तक हैं। ये किट आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएंगे या आप चाहे तो ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं।

कुछ महिलाएं घर बैठे फर्टिलिटी मॉनिटर की मदद से भी ओवुलेशन ट्रैक करती हैं। फर्टिलिटी मॉनिटर की शुरुआती कीमत 2 हज़ार से लेकर 25 हज़ार तक हो सकती है।

और पढ़ें:अनियमित माहवारी का इलाज
 

iknow ओवुलेशन किट कैसे उपयोग करें

iknow ovulation test kit use in hindi

iknow ovulation kit ka istemal kaise kare

iknow ओवुलेशन किट में स्ट्रिप्स के कुछ सेट मौजूद होते हैं। ओवुलेशन के सटीक समय का पता लगाने के लिए आपको इस किट की मदद लेनी चाहिए।

इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसके लिए आपको सबसे पहले यूरिन को एक कंटेनर में कलेक्ट करना है और उसके बाद स्ट्रीप को इसमें पड़ी हुई लाइन तक डुबो दें।फिर कुछ सेकंड तक इंतज़ार कीजिये।

अगर इसके बाद लाइन का रंग गहरा हो जाए तो टेस्ट के परिणाम सकारात्मक है और आपका ओवुलेशन शुरू हो गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो दर्शाता है कि अभी आपके ओवुलेशन का समय नहीं आया है।

loading image
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nihshkarsh

ओवुलेशन के सही समय को पहचानने से प्राकृतिक रूप से एक महिला के गर्भवती होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप बाज़ार में मौजूद ओवुलेशन प्रेडिक्टर किट की मदद से ओवुलेशन के समय को समझकर प्रेग्नेंट होने के लिए सेक्स कर सकती है।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 25 Jun 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

पीरियड्स में हेवी ब्लीडिंग या मासिक धर्म का अधिक दिनों तक आना

पीरियड्स में हेवी ब्लीडिंग या मासिक धर्म का अधिक दिनों तक आना

अनियमित पीरियड्स के लिए गुलाब की चाय के फायदे

अनियमित पीरियड्स के लिए गुलाब की चाय के फायदे

अनियमित माहवारी या अनियमित पीरियड

अनियमित माहवारी या अनियमित पीरियड

डिसमेनोरिया क्या है

डिसमेनोरिया क्या है

इन 6 टिप्स से जानें पीरियड साइकिल नियमित है या नहीं

इन 6 टिप्स से जानें पीरियड साइकिल नियमित है या नहीं
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad