कपल के लिए सबसे ज्यादा मांग वाले हाई सक्सेस रेट के इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स
Most in demand infertility treatments for couple with high success rate in hindi
couple ke liye high success rate ke saath sabse jyada maaang vale infertility treatment in hindi
एक नज़र
- केस स्टडी करने के बाद डॉक्टर असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी - आर्ट (Assisted reproductive technology - ART) का चयन करते हैं।
- चालीस साल से कम उम्र की महिला के लिए आईयूआई ट्रीटमेंट अन्य ट्रीटमेंट्स की तुलना में अधिक सफल रहता है।
- कई तरह की समस्याओं में डॉक्टर आईवीएफ़ तकनीक से इनफर्टिलिटी का इलाज कराने की सलाह देते हैं।
Introduction

आज के समय में इनफर्टिलिटी (infertility) का इलाज करने के लिए कई तरह की असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी - आर्ट (Assisted reproductive technology - ART) तकनीक मौजूद हैं। [1]
लेकिन उनमें से यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि कौन सी तकनीक आपके लिए बेहतर है और किसका सक्सेस रेट (success rate) अच्छा है?
अलग-अलग ट्रीटमेंट्स के अलग-अलग लाइव बर्थ सक्सेस रेट (live birth success rate) होते हैं।
किसी ट्रीटमेंट का सक्सेस रेट ही यह तय करता है कि उसकी मांग कितनी होगी।
इनफर्टिलिटी (infertility) की स्थिति में आईवीएफ (IVF) और आईयूआई (IUI) ट्रीटमेंट बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इस लेख़ में
हाई सक्सेस रेट के साथ आईयूआई है बेहतर इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट का विकल्प
Intrauterine insemination treatment is one of the best option for infertility treatment with high success rate in hindi
IUI hai high success ke sath best infertility treatment ka vikalp in hindi
इंट्रायूट्रीन इनसेमिनेशनन - आईयूआई (Intrauterine insemination-IUI) ट्रीटमेंट में मेल पार्टनर के स्पर्म (sperm) को फ़ीमेल पार्टनर के गर्भाशय में डाला जाता है। [2]
इस ट्रीटमेंट के दौरान स्पर्म को महिला के गर्भाशय में डालने से पहले उसकी कई तरह से जांच की जाती है।
यह ट्रीटमेंट तब प्रयोग किया जाता है जब महिला के गर्भवती न हो पाने का कोई कारण न पता हो, स्पर्म के अंदर जाने में कोई समस्या हो या रिप्रोडक्टिव ऑर्गन (reproductive organ) में कोई परेशानी हो।
अगर डॉक्टर आईवीएफ (IVF) करना चाहते हैं तो उससे पहले वो इस मेथड से महिला को गर्भवती करने का प्रयास करते है।
कई बार इस मेथड का उपयोग करने पर महिला गर्भवती हो जाती है और आईवीएफ (IVF) की आवश्यकता नहीं होती है।
चालीस साल से कम उम्र की महिला के लिए यह ट्रीटमेंट अन्य ट्रीटमेंट्स की तुलना में ज्यादा सफल रहता है।
सीधी तौर पर कहें तो चालीस वर्ष से कम उम्र की महिला के लिए आईयूआई ट्रीटमेंट की सक्सेस रेट बेहतर होती है।
कपल के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट है सबसे ज्यादा मांग वाली इंफर्टिलिटी तकनीक
IVF is the most demanded infertility treatment between couples in hindi
Couple ke beech sabse jyada maang waali aur high success rate waali taknik hai IVF treatment in hindi
इस तकनीक में महिला के अंडाशय से अंडे को निकाला जाता है और इसे लैब (lab) कई तरह के मेथड की मदद से स्पर्म के साथ फर्टिलाइज (fertilize) किया जाता है।
जब यह पूरी तरह से फर्टिलाइज होकर एम्ब्रयो (embryo) का निर्माण कर देता है तो एम्ब्रयो को महिला के गर्भाशय में डाल दिया जाता है।
इस प्रक्रिया से गर्भवती होने की संभावना अधिक होती है।
हालांकि लाइव बर्थ सक्सेस रेट (live birth success rate) की संभावना के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है।
कई तरह की समस्याओं में डॉक्टर इस तकनीक से इनफर्टिलिटी का इलाज कराने की सलाह देते हैं।
फर्टिलिटी ड्रग्स की सफलता दर है कम
The success rate of fertility drugs is very low in hindi
fertility ki dawaiyon ki success rate hai kam in hindi
कई ऐसी समस्याएं होती हैं जिन्हें दवाइयों की मदद से ठीक किया जा सकता है।
ऐसे केस में डॉक्टर महिला की जांच करने के बाद उसे आवश्यकता अनुसार फर्टिलिटी ड्रग्स (fertility drugs) देते हैं। [3]
फर्टिलिटी ड्रग्स के इस्तेमाल से प्रेगनेंसी का सक्सेस रेट अन्य सभी ट्रीटमेंट्स की तुलना में सबसे कम होता है।
निष्कर्ष
Conclusionin hindi
Nishkarsh
इंट्रायूट्रीन इनसेमिनेशन (आईयूआई), इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ), इंट्रासाइटोप्लाज़मिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) और फर्टिलिटी ड्रग्स (fertility drugs) के सक्सेस रेट अन्य असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (आर्ट) के मेथड से बहुत ज्यादा हैं।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
references
संदर्भ की सूचीछिपाएँ
MedlinePlus. "Assisted Reproductive Technology". MedlinePlus, Accessed 06 Feb 2020.
Elvan Koyun, Recep Emre Okyay, et al. "The effect of intrauterine insemination time on semen parameters". J Turk Ger Gynecol Assoc. 2014; 15(2): 82–85. Published online 2014 Jun 1, PMID: 24976772.
WebMD. "Fertility Drugs". WebMD, 04 July 2019.
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 03 Jun 2020
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
15 से अधिक सुपर फूड जो स्पर्म काउंट और स्पर्म मोटेलिटी बढ़ा सकते हैं

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज - पीआईडी के लक्षण, कारण और इलाज़

हिस्टेरोसलपिंगोग्राम - बेस्ट फैलोपियन ट्यूब टेस्ट - प्रक्रिया व जोख़िम

टेराटोज़ोस्पर्मिया - कारण, प्रकार व उपचार

नक्स वोमिका से पुरुष बांझपन का इलाज़

