ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय

Home remedies to eliminate rashes under breast in hindi

breast ke neeche hone wale rashes ke liye gharelu upay in hindi


एक नज़र

  • ब्रेस्ट में रैशेज होना कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं।
  • कुछ मामलों में स्तन पर रैशेज होना स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है।
  • कसी हुई ब्रा, फैंसी ब्रा पहनने से रैशेज होने की सम्भावना अधिक होती हैं।
triangle

Introduction

घरेलू_उपाय_ब्रेस्ट_के_नीचे_होने_वाले_रैशेज_को_खत्म_करने_के_लिए

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज कोई बीमारी ना होकर एक सामान्य समस्या है। आमतौर पर ये हर महिला को हो जाते हैं।

यह एक प्रकार का डर्मेटाइटिस (Dermatitis) यानि त्वचा का रोग हैं।

रैशेज की वजह से ब्रेस्ट में खुजली, जलन, लाल चकत्ते, सूजन, दर्द, खुरदरापन या असहजता का अनुभव होना सामान्य हैं।

कुछ मामलों में ब्रेस्ट पर रैशेज होना स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है।

loading image

इस लेख़ में

 

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के कारण

Cause of rashes under breasts in hindi

stan mein rashes hone ke karan

स्तन के नीचे कई अलग-अलग कारणों से रैशेज हो सकते हैं।

कई बार अपने स्तनों को कसा हुआ दिखाने के चक्कर में टाइट ब्रा पहन लेते हैं।

कभी-कभी गर्मियों में भी कुछ महिलायें सूती ब्रा ना पहनकर फैंसी ब्रा पहन लेती है जिसकी वजह से रैशेज हो जाते हैं।

इसके अलावा मौसम में गर्मी और नमी की वजह से या एयर सर्कुलेशन (air circulation) की कमी और त्वचा की परतों के बीच फ्रिक्शन (friction) होने से भी स्तनों के नीचे रैशेज हो जाते हैं।

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज को खत्म करने के लिए बाजार में कई ओवर द काउंटर (over-the-counter) क्रीम और दवाइयाँ उपलब्ध हैं।

लेकिन हम आपको यहां कुछ घरेलू और आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज को खत्म कर सकते हैं।

loading image
 

स्तनों के नीचे होने वाले रैशेज के लिए नारियल का तेल

Use of coconut oil for rashes under the breasts in hindi

nariyal ke tel se kare stan mein rashes ka ilaj

loading image

नारियल का तेल एंटी बैक्टिरियल (anti-bacterial) और एंटीफंगल (anti-fungal) होता है।

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज को खत्म करने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म करके हलके हाथ से अपने स्तनों के नीचे रैशेज वाली जगह पर मसाज करें।

नारियल तेल में मौजूद चिकनाई जल्द ही ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज से राहत दिलाती है।

जल्दी आराम पाने के लिए एक दिन में कम से कम दो-तीन बार रैशेज वाली जगह पर नारियल तेल की मालिश करें।

और पढ़ें:एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य
 

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के लिए लहसुन का उपयोग

Use of garlic for rashes under the breasts in hindi

lahsun se madad mil sakti hai breast ke rashes ko kam karne ke liye

loading image

स्तन के नीचे होने वाले रैशेज को दूर करने के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद साबित होता हैं।

ब्रेस्ट के नीचे रैशेज को खत्म करने के लिए एक पूरे लहसुन की कलियों को अलग अलग कर रात भर जैतुन के तेल में डालकर छोड़ दें।

अगले दिन इस तेल को छानकर जहां रैशेज हो वहां पर हलके हाथ से मसाज करके पंद्रह मिनट के लिए लगा कर देखें।

यह संभव है इस तेल से आपको थोड़ी सी जलन या असुविधा महसूस हों लेकिन इसे बर्दाश्त करें।

पंद्रह मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें।

गर्मियों में तेल लगाने से बचने के लिए आप लहसुन को, पीसकर उसके पेस्ट को भी रैशेज वाली जगह पर लगा सकती हैं लेकिन ये लगाने से आपको थोड़ी ज्यादा जलन महसूस होगी।

इसके साथ ही अपने नियमित भोजन में भी लहसुन की मात्रा बढ़ाएं। लहसुन के उपयोग से रैशेज की बीमारी जड़ से ख़तम हो जाती हैं।

loading image
 

एलोवेरा का उपयोग ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के लिए

Use of aloe vera for rashes under the breasts in hindi

stan main lal rashes ko kam karne ke liye aloe vera ka upyog kare

loading image

एलोवेरा में विटामिन, फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा, सेहत और बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

स्तनों के नीचे होने वाली रैशेज को दूर करने में एलोवेरा की पत्तियां बहुत लाभकारी होती है।

एलोवेरा के उपयोग से किसी प्रकार की कोई जलन, कष्ट या असुविधा नहीं होती और रैशेज भी जल्द ठीक होते है।

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के लिए एलोवेरा जेल और हल्दी मिलाकर रैशेज वाले स्थान पर लगाकर छोड़ दें और आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें।

इसके अलावा अगर आपके घर में एलोवरा की पत्तियां मौजूद हो तो आप उनका ताजा रस निकाल कर रैशेज वाली जगह पर मालिश कर सकती हैं।

और पढ़ें:क्यों मैमोग्राम की आवश्यकता 40 पर शुरू होती है
 

तुलसी का उपयोग ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के लिए

Use of basil for rashes under the breasts in hindi

tulse se kare breast rashes ka ilaj

loading image

तुलसी के रस में थाइमोल (thymol) तत्व होता है जो त्वचा के रोगों में लाभदायक होता है।

इसकी पत्तियों का रस निकाल कर बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलायें और रैशेज वाली जगह पर लगाएं।

ब्रेस्ट रैशेज दूर करने के लिए आप तुलसी के पत्तों को रात भर दूध में भिगोकर छोड़ दें। अगली सुबह उसे पिसकर पेस्ट को रैशेज वाली जगह पर सुबह-शाम लगाएँ।

जल्द ही आपको स्तन के नीचे होने वाले रैशेज से छुटकारा मिल जाएगा।

और पढ़ें:जाने स्तन मसाज करने के लाभ
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज को खत्म करने के लिए गर्मियों के दिनों में सूती ब्रा का इस्तेमाल करें और फैंसी या टाइट ब्रा पहनने से बचें।

जितना हो सकें ब्रेस्ट के नीचे की त्वचा को सूखा रखें। पसीना ज्यादा आने पर पाउडर का इस्तेमाल करें।

किसी भी संक्रमण को फैलने से पहले इलाज करें।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 23 Jul 2019

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

स्तन संक्रमण (मैस्टाइटिस) के घरेलू उपचार

स्तन संक्रमण (मैस्टाइटिस) के घरेलू उपचार

शुरुआत में स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए 3डी मैमोग्राफी

शुरुआत में स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए 3डी मैमोग्राफी

सीने में दर्द के लिए योग-7 सर्वश्रेष्ठ योगासन

सीने में दर्द के लिए योग-7 सर्वश्रेष्ठ योगासन

सीने पर खुजली का क्या कारण है और इससे कैसे बचें

सीने पर खुजली का क्या कारण है और इससे कैसे बचें

एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य

एरोला और निप्पल से जुड़े तथ्य
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad