मानसिक तनाव में इन देसी नुस्खे से घर बैठे करें इलाज

Home remedies for mental stress in hindi

Mansik tanav me in desi nuskhe se ghar baithe kare ilaj


एक नज़र

  • मानसिक तनाव आज के दौर में बन रही है सबसे बड़ी बीमारी।
  • सुबह सैर पर जाकर और प्रकृति से जुड़कर करें मानसिक तनाव का इलाज।
  • मेडिटेशन और योग भी है तनाव का कारगर इलाज।
triangle

Introduction

मानसिक_तनाव_में_इन_देसी_नुस्खे_से_घर_बैठे_करें_इलाज

शहरीकरण के इस दौर में स्मार्टफोन (smartphone) और एप्लायंस (appliance) हमारी जिंदगी को आसान तो ज़रूर बना रहें हैं मगर दूसरी तरफ हमारी परेशानी भी बढ़ा रहें हैं। और यह परेशानी है मानसिक तनाव, जो कई बीमारियों की शुरुआत है।

पहले जहां लोगों को तनाव की समस्या कम होती थी वहीं अब लोगों के स्मार्ट बन जाने से उन्हें और तनाव अधिक घेरने लगा है। क्योंकि स्मार्ट बनने के लिए वे घर और ऑफ़िस दोनों संभाल रही है। लेकिन दोनों में संतुलन नहीं बैठ पाने के कारण वे मानसिक तनाव का शिकार हो रही हैं।

loading image

इस लेख़ में

 

दवाइयों से नहीं, देसी नुस्खों से करें उपाय

Lifestyle changes to cure mental stress instead of medicines in hindi

Dawaiyon se nahi desi nuskhe se kare upay

मानसिक तनाव का सबसे पहला लक्षण होता है, नींद ना आना। ऐसे में मरीज़ नींद आने की दवाइयाँ लेने लगता है।

ये दवाइयाँ तत्काल तो तनाव से बचा लेती हैं लेकिन दवाई का असर उतरते ही तनाव पहले की तुलना में दोगुने प्रभाव से मरीज़ को प्रभावित करता है।

ऐसे में बेहतर होगा की तनाव के शुरुआती लक्षण दिखते ही सबसे पहले इसे घरेलु नुस्खों से दूर करने के उपाय करें।

इसके लिए नीचे दिए गए टिप्स को आज़माए:

  1. सुबह सैर पर जाएं

    मानसिक तनाव होने का प्रमुख कारण प्रकृति से कटना भी है। आज इंसान चारों ओर से आधुनिक तकनीकों से घिरा है जिसमें से निकलने वाले रेडिएशन (radiation) उसके दिमाग पर गंभीर असर डालते हैं।

    इसलिए तनाव महसूस होते ही अपनी दिनचर्या में सुबह की सैर शामिल करें।

    रोज़ सुबह 5 बजे नंगे पैर पार्क में टहलने की आदत डालें। इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहेगा और आपके मन को भी अच्छा लगेगा।

  2. दोस्तों के साथ समय बिताऐं

    शहरों में रहते हुए हर इंसान अपने में व्यस्त हो गया है। ना उसके पास कोई दोस्त है और ना ही दुख-दर्द बांटने वाले रिश्तेदार। इसका असर भी इंसान के दिमाग में पड़ता है।

    ऐसे में अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालें और खुद ही किसी रिश्तेदार व दोस्त से मिलने जाएं। इससे आपका दिमाग दूसरी जगह लगेगा और आप जिस बात को लेकर तनाव में थे, उस बात के बारे में भूल जाएंगे।

  3. रात को नहाएं

    अगर नींद ना आने की समस्या है तो दिन भर के काम से निपटकर या ऑफ़िस से आकर ज़रूर नहाएं।

    इससे शरीर और दिमाग, दोनों की थकावट दूर होगी और अच्छी नींद आएगी।

    कई बार आस-पास की गंदगी से भी तनाव होता है। इसलिए घर और खुद को साफ रखने की कोशिश करें।

  4. योग करें और खुद को निरोग रखें

    तनाव दूर करने के लिए ‘शिथिलीकरण’ करें जिसे योग साधना में ‘शव आसन’ कहते हैं। यह योग शरीर को आराम स्थिति या बिस्तर पर शरीर को निर्जीव स्थिति में पीठ के बल लेटकर, हाथ-पैर सीधे रखकर किया जाता है।

    इसके अलावा आप मेडिटेशन भी कर सकती हैं।

loading image
 

खान-पान में बदलाव से दूर होगा तनाव

Change in food habits to reduce mental stress in hindi

Khan-paan me badlav se door hoga tanav

अगर तनाव काफी समय से है तो खान-पान में बदलाव करें। कई बार जरूरी मात्रा में पोषक-तत्व दिमाग को नहीं मिलते हैं तो वह कमजोर हो जाता है और बुरे ख्याल दिमाग में आने लगते हैं।

जिससे तनाव की समस्या पैदा होती है। ऐसे में खान-पान में बदलाव करें।

  1. जंकफूड को पूरी तरह से ना कहें

    शहरीकरण के इस दौर में शराब, सिगरेट के अलावा लोगों को जंकफूड की भी आदत लगी है। अगर आपको भी यह आदत लगी है तो इस आदत में सुधार करें और आज से ही जंकफूड व स्ट्रीटफूड को ना कहें। ये हमारे दिमाग के साथ शरीर के लिए भी नुकसादायक हैं।

  2. घर में बनाएँ खाना

    हमेशा खाना घर में बना हुआ खाएं। हरी सब्जियों को शामिल करें। हरी सब्जियों में आयरन (iron) होता है और आयरन दिमाग को हेल्दी रखता है।

  3. कैफीन को कहें ना

    चाय-कॉफी की लत है तो उसे भी छोड़ने की कोशिश करें। अगर इन्हें छोड़ना मुश्किल है तो केवल दिन में दो बार पिएं। साथ ही दिन में दो बार दूध पीने की आदत डालें। दूध से कैफीन द्वारा दिमाग को हुए नुकसान की भरपाई होगी।

  4. बादाम खाएं

    रोज़ सुबह खाली पेट 5 से 7 बादाम खाने की आदत डालें। आपके दिमाग को हेल्दी रखने के लिए इससे अच्छी दवाई और कोई नहीं होगी।

और पढ़ें:अकेलापन कैसे दूर करें
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nishkarsh

शहरीकरण के इस दौर में मानसिक तनाव सबसे बड़ी बीमारी बनकर उभरी है। इस बीमारी से बचने के लिए अपने व्यस्त दिनचर्या में से रोज़ सुबह 5 बजे सैर पर जाने के लिए समय निकालें और अपने खान-पान का ख्याल रखें।

इन सारे उपायों के अलावा एक बाद हमेशा समझने की ज़रूरत है कि मानसिक तनाव कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है।

loading image

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 07 Jun 2019

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

तनाव के कारण, लक्षण, प्रकार, बचाव और उपचार

तनाव के कारण, लक्षण, प्रकार, बचाव और उपचार

10 भारतीय मशहूर हस्तियां जो हुए थे एंग्जायटी या अवसाद के शिकार

10 भारतीय मशहूर हस्तियां जो हुए थे एंग्जायटी या अवसाद के शिकार

बेचैनी के कारण रात को नींद ना आए तो क्या करें

बेचैनी के कारण रात को नींद ना आए तो क्या करें

जानें पैरों की थकान दूर करने के उपाय

जानें पैरों की थकान दूर करने के उपाय

अचानक घबराहट होना - कारण, लक्षण और उपचार

अचानक घबराहट होना  -  कारण, लक्षण और उपचार
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad