इन हेयर मास्क को लगाने के बाद डैंड्रफ की समस्या से मिल जाएगा छुटकारा

Get rid of dandruff after applying this hair mask in hindi

Is hair mask ko lagane se dandruff ki samasya se mil jayega chutkara in hindi


एक नज़र

  • मौसम या रासयानयुक्त प्रोडक्टस के इस्तेमाल से हो सकती है रूसी।
  • घर पर बनें प्राकृतिक हेयर मास्क से दूर हो सकता है डैंड्रफ।
  • रूसी के लिए शहद, दही, नींबू, केले, ऑलिव ऑयल व अंडे की मदद तैयार कर सकती हैं हेयर मास्क।
triangle

Introduction

Is_hair_mask_ko_lagane_se_dandruff_ki_samasya_se_mil_jayega_chutkara_in_hindi

कभी मौसम तो कभी रसायन-युक्त प्रोडक्टस के इस्तेमाल से बालों में रूसी की समस्या आ जाती है।

रूसी जब एक बार बालों में घर कर लेती है तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ती।

ऐसे में मार्केट में मिल रहे एंटी- डैंड्रफ प्रोडक्टस का इस्तेमाल महँगा पड़ सकता है क्योंकि इन प्रोडक्टस में काफ़ी केमिकल पाएँ जाते हैं जो आपके बालों की सेहत और खराब कर सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि किस तरह से रूसी की समस्या से छुटकारा पाया जाए ? जबाव है प्राकृतिक उपचार!

घरेलू नुस्खें और प्राकृतिक उपचार की मदद से आप आसानी से रूसी की समस्या से निजात पा सकती हैं।

आज इस लेख में हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप प्राकृतिक मास्क तैयार करके रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

इनके इस्तेमाल से पहले बस आपको ये पता होना चाहिए कि आपके बालों में किस प्रकार का डैंड्रफ (type of dandruff) है।

आप अपने बालों की जरूरत के हिसाब से घर पर हेयर मास्क बनाएंगी तो इससे ज्यादा फ़ायदा होगा।

आइये देखें रूसी के लिए हेयर मास्क बनाने के तरीके :

loading image

इस लेख़ में

 

डैंड्रफ के लिए बनाएँ शहद, दही और नींबू वाला हेयर मास्क

Honey, curd amd lime mask for dandruffin hindi

Dandruff ke liye banaye shahad, dahi, aur nimbu wala hair mask in hindi

loading image

सामाग्री :

  • दही

  • नींबू का रस

  • शहद

विधि :

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल लें उसमें 1/2 कप दही डालें अब आप इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

कैसे लगाएँ :

  • अब आप इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर नीचे तक अच्छे से लगाएँ।

  • बेहतर होगा कि आप इसे किसी दूसरे से लगवा लें।

कितनी देर लगाएँ :

  • सूखने तक आप इसे बालों में रख सकती हैं लेकिन अगर चाहें तो कम से कम 30 मिनट बाद इसे बालों से निकाल भी सकती हैं।

  • सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। अगर आप कहीं बाहर नहीं जा रही हैं तो अगले दिन शैम्पू करें, इससे आपको ज्यादा असर दिखेगा।

loading image
 

डैंड्रफ के लिए ऐसे बनाएँ केला, शहद, नींबू और ऑलिव ऑयल वाला हेयर मास्क

Banana, honey and olive oil hair mask for dandruffin hindi

Dandruff ke liye aise banaye kele, shahad, nimbu, aur olive oil ka hair mask in hindi

loading image

सामाग्री :

  • 2 केले

  • शहद

  • ऑलिव ऑयल

  • नींबू का रस

विधि :

  • एक बाउल लें और उसमें 2 केले छीलकर डालें और उसका पेस्ट बना लें।

  • केले का पेस्ट ऐसा होना चाहिए कि वो सिर्फ गाढ़ा दिखे उसमें केले का कोई पीस ना हो।

  • अब आप इसमें 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएँ :

  • इसे पेस्ट को आप हेयर ब्रश की मदद से बालों की जड़ों से लेकर नीचे तक अच्छे से सारे बालों में लगाएँ।

  • स्कैल्प पर पेस्ट को अच्छे से लगाएँ इससे डैंड्रफ खत्म होने में फायदा मिलेगा। बालों में नीचे तक इस पेस्ट को लगाने से आपको बालों को भरपूर पोषण मिलेगा।

कितनी देर लगाएँ :

  • इस पेस्ट को आप अपने बालों में 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।

  • आपके पास समय है तो आप इसे 40 मिनट तक भी लगा छोड़ सकती हैं इससे आपके बालों को ज्यादा पोषण को मिलेगा ही साथ ही आपके डैंड्रफ भी जल्दी खत्म होंगे।

  • इसके बाद आप इसे पहले पानी से धो लें और फिर आप माइल्ड सल्फेड फ्री (mild- sulphate-free) शैम्पू से अपने बालों को धोएं।

और पढ़ें:अंडे की जर्दी से बनाए बेजान और रूखे बालों को खूबसूरत
 

डैंड्रफ के लिए ऐसे बनाएँ अंडे और दही वाला हेयरमास्क

Egg and curd hair mask for dandruff in hindi

Dandruff ke liye aise banaye ande aur dahi wala hairmask in hindi

loading image

सामग्री :

  • अंडा

  • ऑलिव ऑयल

  • दही

  • नींबू

विधि :

  • एक बाउल लें और उसमें 2 अंडों का सफेद (egg white) हिस्सा डालें।

  • अब आप इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 कप दही और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे फैंट लें।

  • आपका हेयर मास्क तैयार है।

कैसे लगाएँ हेयर मास्क :

  • हेयर मास्क को बालों में लगाने के लिए आप हेयर ब्रश लें या फिर आप उंगलियों से भी इसे अपने बालों में तेल की तरह थोड़ा-थोड़ा हाथ में लेकर लगा सकते हैं।

  • बालों की जड़ों (hair roots) से लेकर बालों में नीचे तक इसे अच्छे से लगा लें।

कितनी देर लगाएँ :

  • इस हेयर मास्क को आप 20 मिनट कर ऐसे ही बालों में लगा रहने दें।

  • इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें।

  • ध्यान रखे की बालों से हेयर मास्क पूरी तरह से निकल जाना चाहिए।

  • फिर आप बालों में शैम्पू लगाएँ। वही शैम्पू इस्तेमाल करें जो आपके बालों को सूट करता हो।

  • हर किसी को अपने बालों के हिसाब से ही शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।

loading image
 

निष्कर्ष

Conclusion in hindi

Nishkarsh in hindi

घर के बनें ये सभी हेयर मास्क बेहद फ़ायदेमंद हैं और इसे पहली बार लगाने के बाद ही आपको अपने बालों में असर नज़र आने लगेगा।

अब आपके बालों में डैंड्रफ है आप इनमें से कोई भी हेयर मास्क हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें और महीने भर में ही अपने बालों को स्वस्थ, मुलायम, चिकने और रूसी मुक्त बनाएँ।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 12 Jun 2019

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

जानें फेस वैक्स के नुकसान

जानें फेस वैक्स के नुकसान

थायराइड रोग के कारण अचानक बाल झड़ सकते हैं

थायराइड रोग के कारण अचानक बाल झड़ सकते हैं

बॉडी वैक्सिंग क्या है

बॉडी वैक्सिंग क्या है

जानें विटामिन ई के फायदे बालों के लिए

जानें विटामिन ई के फायदे बालों के लिए

डैंड्रफ के उपचार के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल

डैंड्रफ के उपचार के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad