भारत में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के प्रेगनेंसी टेस्ट किट

Different types of pregnancy test kit available in India in hindi

Bharat mein milne wale vibhinn prakar ke pregnancy test kit


एक नज़र

  • भारत में मिलने वाले ज्यादातर प्रेगनेंसी किट एक तरह से ही काम करते हैं।
  • ये किट्स 30 सेकेंड्स से 12 मिनट में परिणाम देते हैं।
  • सभी किट्स पहले यूरीन सैंपल के साथ ही सटीक परिणाम देते हैं।
  • ये 99 प्रतिशत मामलों में कारगर हो सकते हैं।
triangle

Introduction

Pregnancy_test_kits_in_India_-_Zealthy

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट महिलाओं की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आयी है।

प्रेग्नेंसी किट के बिना महिलाओं की जिंदगी काफ़ी मुश्किल होती।

ऐसा इसीलिए होता क्योंकि जब कभी भी आपको लगता कि आप गर्भावस्था हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ता।

मगर हालत ऐसे नहीं है, मार्केट में कई तरह के प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं।

ये किट्स मिनटों में परिणाम देकर आपको आपके गर्भावस्था की जानकारी दे सकती हैं।

मगर इसे इस्तेमाल करने का तरीका और समय सही होना चाहिए।

प्रेगनेंसी किट यूरीन में एचसीजी की मात्रा को मापकर नतीजे देती है।

ये 99 प्रतिशत कारगर है। एक प्रतिशत मामलों में ये गलत परिणाम दे सकती है।

loading image

इस लेख़ में

 

भारत में मिलने वाले दो प्रकार की प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स

Two types of pregnancy test kit available in India in hindi

Bharat mein milne waale do prakar ki pregnancy test kits

loading image

मार्केट में काफ़ी सारे प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध हैं। ये किट्स दो तरह के होते हैं :

  • स्ट्रिप्स प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Strips pregnancy test kit)
    ये आम और आसानी से मिलने वाले किट होती हैं।
    ये होल्ड स्ट्रिप्स के रूप में आती हैं।
    इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
    एक कंटेनर में अपने यूरीन के सैंपल से होल्ड स्ट्रिप्स पर 3 से 4 बूंद यूरीन ड्रॉपर की मदद से डालें।
    ये स्ट्रिप्स 30 सेकेंड्स के अंदर आपके यूरीन में एचसीजी के मात्रा को मापकर रिजल्ट देती है।
    यह आपके रिजल्ट को पॉजिटिव, नेगेटिव या इंवैलीड बताती है।
    कभी-कभार ये स्ट्रिप्स नतीजे दिखाने के लिए 30 सेकेंड्स से ज्यादा का समय भी ले सकती हैं।
    इसका इस्तेमाल सुबह की यूरीन के साथ करना सबसे ज्यादा सटीक होता है।
    ज्यादा पानी पीने के बाद टेस्ट करने से इसके नतीजे गलत आ सकते हैं।
    ये 99 प्रतिशत कारगर है इसीलिए एक प्रतिशत मामलों में ये गलत परिणाम दे सकते हैं।

  • कप प्रेगनेंट टेस्ट किट (Cup pregnancy test kit)
    यह प्रेगनेंसी किट किसी स्ट्रिप/कप या डिवाइस के रूप में आती है।
    इसके लिए किसी कंटेनर में आपको यूरीन सैंपल रखना होगा।
    इसके बाद स्ट्रिप को सैंपल में डालना होगा।
    यह भी 30 सेकेंड्स के अंदर आपको परिणाम दे देंगे।
    इसके नतीजे भी पॉजिटिव, नेगेटिव या इन्वैलिड आएंगे।
    दूसरी प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह यह भी नतीजे दिखाने में 30 सेकेंड्स तक समय लेती है।
    यह सुबह के यूरीन सैंपल पर ज्यादा असर करती हैं।
loading image
 

भारत में मिलने वाली प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स के नाम

Pregnancy test kits available in India in hindi

Bharat mein milne wali vibhinn pregnancy test kits ke naam

loading image

भारत में मिलने वाली विभिन्न प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स के नाम इस प्रकार हैं : -

  • प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Prega news pregnancy test kit)
    भारत में प्रेगनेंसी टेस्ट किट की दुनिया में यह प्रेगनेंसी टेस्ट किट काफ़ी मशहूर हैं।
    यह पांच मिनट के अंदर आपको गर्भावस्था की जानकारी देती हैं।
    यह आपके लिए सुरक्षित है। इसे इस्तेमाल करने से कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
    कीमत : मार्केट में इनकी कीमत 50 (per strip) रुपए है।


  • आई - कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (I- can pregnancy test kit)
    वर्ष 2011 नें लॉन्च होने वाले आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट को भारत के ग्राहकों का काफ़ी सपोर्ट मिला है।
    यह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और कीमत में भी काफ़ी कम है।
    सुबह के पहले यूरीन सैंपल पर यह ज्यादा कारगर है।
    कीमत : मार्केट में इसकी कीमत 50 रुपए है।


  • एक्यू टेस्ट एचसीजी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Accutest HCG pregnancy test kit)
    एचजीसी हार्मोन की मात्रा को मापकर यह किट आसानी से सही नतीजे दे सकता है।
    ये एक ड्रॉपर और स्ट्रिप के पैक में आता है।
    ड्रॉपर की मदद से यूरीन सैंपल को स्ट्रिप पर डालकर आप नतीजे देख सकती हैं।
    नतीजे दिखाने में यह तीन मिनट का समय लेता है।
    ध्यान रहें कि टेस्ट के लिए सुबह की पहली यूरिन का इस्तेमाल करें।
    कीमत : इसकी कीमत मार्केट में 70 रूपए है।


  • क्लियरब्लू प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Clearblue pregnancy test kit)
    यह एक किट के अंदर 20 स्ट्रिप्स के पैक के साथ आता है।
    कीमत कम होने के साथ साथ यह काफी कारगर होते हैं।
    इसके साथ ही यह विस्तार पूर्वक इसे इस्तेमाल करने के टिप्स के साथ आता है।
    यह 99 प्रतिशत कारगर है।
    कीमत : मार्केट में इनकी कीमत 100 रुपये है।


  • वेलोसिटी ईज़ी प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Velocity easy pregnancy test kit)
    मार्केट में वेलोसिटी ईज़ी प्रेगनेंसी टेस्ट किट एक डिवाइस के रूप में आती है।
    इसमें अंगूठे से पकड़ने के लिए एक ग्रिप बनी होती है, यह काफ़ी कारगर होती है।
    इसमें आपको यूरीन सैंपल अलग से रखने की जरूरत नहीं होती।
    आप पेशाब करने के वक़्त ही इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
    कीमत : इसकी कीमत मार्केट में 80 से 90 रुपये है।
और पढ़ें:30 की उम्र के बाद गर्भावस्था के जोखिम क्या हैं ?
 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nishkarsh

भारत में मिलने वाले प्रेगनेंसी टेस्ट किट दो तरह के होते हैं : स्ट्रिप्स प्रेगनेंसी टेस्ट किट और कप प्रेगनेंसी टेस्ट किट।

दोनों 99 प्रतिशत कारगर होते हैं। सुबह की पहली यूरीन के साथ ही दोनों सटीक परिणाम देते हैं।

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट, वेलॉसिटी प्रेगनेंसी टेस्ट किट, आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट मार्केट में मिलने वाली कुछ बेहतरीन प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स हैं।

loading image

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 10 Jun 2020

हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें

लेटेस्ट

श्रेणियाँ

क्या तनाव के कारण गर्भधारण करने में परेशानी आ सकती है?

क्या तनाव के कारण गर्भधारण करने में परेशानी आ सकती है?

प्रजनन क्षमता बेहतर बनाने के 10 तरीके

प्रजनन क्षमता बेहतर बनाने के 10 तरीके

लड़का कैसे पैदा होता है?

लड़का कैसे पैदा होता है?

प्रेग्नेंट कब और कैसे होती है ?

प्रेग्नेंट कब और कैसे होती है ?

सेक्स के कितने दिन बाद गर्भधारण होता है?

सेक्स के कितने दिन बाद गर्भधारण होता है?
balance

सम्बंधित आर्टिकल्स

article lazy ad