ये बॉलीवुड सितारे हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार
Bollywood Celebrities who suffered from depression in hindi
Bollywood ke aise sitare jo ho chuke hain depression ke shikar in hindi
एक नज़र
- बॉलीवुड में कई सितारों ने अवसाद की स्थिति को हराकर एक नयी बुलंदी हासिल की है।
- डिप्रेशन (depression) ने कई बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकारों जैसे जिया खान, प्रत्युषा बैनर्जी, परवीन बॉबी आदि की जान ली है।
- हजारों दिलों की धड़कन शाहरूख खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं।
Introduction

बाहर से फिल्मों की दुनिया चमक-धमक से भरी दिखाई देती है, मगर कई बार इसी दुनिया के कई सितारे की कहानियाँ हकीक़त में हमें चौंका देती है।
हद से ज्यादा प्रतिस्पर्धा (competition) और आगे निकलने की चाह इस दुनिया से जुड़े हर इंसान को कभी न कभी हताश कर ही देती है जिसके चलते वे अवसाद का शिकार हो जाते हैं।
अकेलेपन, डिप्रेशन (depression) व निराशा ने कई बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकारों जैसे जिया खान, प्रत्युषा बैनर्जी, परवीन बॉबी आदि की जान ली है।
लेकिन कई नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने अवसाद के शिकार होने के बाद भी हार नहीं मानी और इस बीमारी को हरा कर आगे बढ़े, इतना ही नहीं बल्कि ज़िंदगी में सफल भी हुए।
आइये देखते हैं बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियों को, जिन्होनें अवसाद को हराकर ज़िंदगी में सफलता हासिल की :
इस लेख़ में
- 1.अनुपम खेर थे अवसाद के शिकार
- 2.आलिया भट्ट थी अवसाद की शिकार
- 3.दीपिका पादुकोण भी अवसाद से ग्रस्त थीं
- 4.अनुष्का शर्मा थी अवसाद की शिकार
- 5.मनीषा कोइराला को क्लिनिकल डिप्रेशन था
- 6.शाहरूख खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं
- 7.धर्मेंद्र भी थे अवसाद के शिकार
- 8.अमिताभ बच्चन भी अवसाद का सामना कर चुके हैं
- 9.निष्कर्ष
अनुपम खेर थे अवसाद के शिकार
Anupam Kher suffered from depression in hindi
Anupam Kher the depression ka shikar in hindi

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में अवसाद की स्थिति सामना किया है।
अपने डिप्रेशन से संबंधित अनुभवों के बारे में बताते हुए वह कहते हैं कि डिप्रेशन का शिकार होने के कारण कुछ चीजों को वह गहराई से समझ सकते हैं।
उनके अनुसार डिप्रेशन से ग्रस्त इंसान अपनी स्थिति को समझ ही नहीं पाता और वक़्त के साथ कमज़ोर होता चला जाता है।
अवसाद से बाहर निकलने के बारे में बताते हुए वह कहते हैं कि जिस चीज की वज़ह से परेशानी हो रही हो तो उस वज़ह को समझकर उसके बारे में अवश्य बात करें।
उनका कहना है कि यदि अकेलापन लगे तो किसी से बात ज़रूर करें, घर से बाहर जाएँ, और लोगों से मिलकर उनकी ख़ुशियों में शामिल होने की कोशिश करें।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम सबने देखा है कि छोटे बच्चे कभी किसी भी प्रकार के मानसिक दबाव में नहीं रहते हैं जिसकी वजह से ही वो हमेशा खुल के हंस पाते हैं, खुल के रो पाते हैं और खुल कर गुस्सा भी कर पाते हैं।
और इसी कारण वे कभी अवसाद के शिकार नहीं होते और यही चीज़ हमें उनसे सीखनी चाहिए।
आलिया भट्ट थी अवसाद की शिकार
Alia Bhatt suffered from depression in hindi
Alia Bhatt ko bhi tha avsad in hindi

आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कुछ महीने डिप्रेशन की शिकार रही हैं।
उनके अनुसार उन्होंने अवसाद की स्थिति का सामना करीब 5 महीने किया।
वह बताती हैं कि उस समय उन्हें काफी अकेलापन महसूस होता था जिसकी वजह से उन्हें कभी भी और बिना वज़ह रोने का मन करने लगता था।
वह बताती हैं कि अपनी इस स्थिति को लेकर वह काफ़ी दुविधा में थीं, फिर उन्होंने अपने दोस्तों से इस बात को साझा किया था।
उनके अनुसार इस स्थिति को स्वीकार करने और इससे निकलने की कोशिश करना ही इसका सबसे बड़ा उपाय है।
दीपिका पादुकोण भी अवसाद से ग्रस्त थीं
Deepika Padukone suffered from depression too in hindi
Deepika Padukone bhi depression ka shikar thi in hindi

रणवीर सिंह से शादी करने से पहले दीपिका पादुकोण ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के ज़रिये अपने जीवन के कड़वे पहलू से सबको रूबरू करवाया था।
उन्होंने वीडियो में उस वक़्त के बारे में बात कि जब वह अवसाद से ग्रस्त थीं।
दीपिका बताती हैं कि उनके जीवन में एक ऐसा वक्त आ गया था जब उन्हें किसी से बात करना या मिलने का मन नही करता था।
दीपिका को लगता था कि वो अगर किसी को अपनी इस स्थिति के बारे में बताएंगी तो कोई समझेगा नहीं।
अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके लिए मुस्कुराना, लोगों से मिलना और बात करना बहुत मुश्किल हो गया था।
दीपिका वीडियो के माध्यम से बताया कि डिप्रेशन का समय बहुत बुरा था। लोगों से घिरी होने पर उन्हें असहज लगता था।
इसके इलाज़ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहां कि जिस दिन उन्हें अवसाद का मतलब समझ आया उससे बाहर आना उनके लिए आसान हो गया।
इसके इलाज के लिए काउंसलर (counsellor) के पास भी गई।
और अपने अनुभवों के चलते उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य में लोगों की मदद के लिए ‘लिव लव लाफ’ (Live Love Laugh) नामक फाउंडेशन (foundation) की शुरूआत भी की।
अनुष्का शर्मा थी अवसाद की शिकार
Anushka Sharma had depression too in hindi
Anushka Sharma thi avsad ka shikar in hindi

अनुष्का शर्मा ने भी एक इंटरव्यू के माध्यम से बताया था कि उन्होंने भी डिप्रेशन का सामना किया है और वह एंग्जाइटी डिसॉर्डर (Anxiety Disorder) से ग्रस्त थी।
अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब हमें पेट में परेशानी होती है तब भी तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो यह इतनी आसान सी बात है।
डिप्रेशन का इलाज करना चाहिए , लोगों को इसके बारे में बोलना चाहिए छुपाना नहीं चाहिए।“
मनीषा कोइराला को क्लिनिकल डिप्रेशन था
Manisha Koirala had clinical depression in hindi
Manisha Koirala ko tha clinical depression in hindi

अभिनेत्री मनीषा कोइराला को भी अपने बुरे वैवाहिक जीवन और कैंसर के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन (clinical depression) का सामना करना पड़ा था।
उनका कहना है कि हर घर में यह बीमारी होती है पर हम इसे छिपाते हैं और मदद माँगने के लिए आगे नहीं बढ़ते।
लेकिन जिस किसी को यह बीमारी होती है उसे प्रोफेशनल हेल्प (professional help) लेनी चाहिए।
शाहरूख खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं
Shahrukh Khan suffered from depression too in hindi
Shahrukh Khan ko bhi tha depression in hindi

हजारों दिलों की धड़कन शाहरूख खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं।
‘माइ नेम इज खान’ (My name is khan) फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद वे डिप्रेशन में चले गये थे।
ज़ीरो (zero) फिल्म के ना चलने पर भी शाहरुख़ खान को सदमे से उबरने में समय लगा था लेकिन वो डिप्रेशन से लड़कर आगे बढ़ें।
धर्मेंद्र भी थे अवसाद के शिकार
Dharmendra suffered from depression too in hindi
Dharmendra the avsad ka shikar in hindi

शोले के वीरू धर्मेंद्र ने डिप्रेशन को 15 वर्ष तक झेला है।
उन्होंने माना कि डिप्रेशन के कारण वे शराब पीने लगे और धीरे-धीरे शराब पाने की लत इतनी लग गय़ी कि उसका असर उनके निजी जीवन पर पड़ने लगा।
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस बीमारी से पीछा छुड़ाने में कामयाब रहें।
अमिताभ बच्चन भी अवसाद का सामना कर चुके हैं
Amitabh Bachchan has fought against depression too in hindi
Amitabh Bachchan bhi avsad ka shikar ho chuke hai in hindi

महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने जीवन में अवसाद का सामना कर चुके हैं।
90 के दशक में उन्होंने एक निर्माता के रूप में अपनी खुद की कंपनी शुरू की थी लेकिन कई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ और कंपनी दिवालिया हो गई।
इस वजह से वे अवसाद से ग्रस्त हो गये थे पर उन्होंने हार नहीं मानी और समाज में एक विशेष स्थान बनाने में सफल रहे।
निष्कर्ष
Conclusion in hindi
Nishkarsh in hindi
बॉलीवुड जगत के कई सितारे अवसाद ग्रस्त हो चूकें हैं।
इस लिस्ट में शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी हस्तियों का नाम भी शामिल है।
मगर इनमें से ज़्यादातर अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अवसाद से लड़कर ज़िंदगी में नया मुकाम हासिल किया है।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 19 Jun 2019