ओट्स के फ़ायदे और नुक्सान
Benefits and side-effects of oats in hindi
oats ke fayde aur nuksaan in hindi
एक नज़र
- ओट्स कम्पलीट आहार है।
- ओट्स ताकत और एनर्जी का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन है।
- ओट्स खाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
- ज्यादा ओट्स खाने से आपको कमज़ोरी हो सकती है।
Introduction

ओट्स अनाज का बेहद स्वास्थ्यवर्धक यानि हेल्दी (healthy) रूप है।
इसमें विटामिन्स (vitamins) ,मिनरल्स (minerals), फाइबर (fibre) और एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं।
इतने सारे हेल्दी कंपोनेंट्स (healthy components) एक साथ पाए जाने की वजह से ये लोगों की पहली पसंद है।
ओट्स एक बेहतरीन फ़ूड सप्लिमेंट (food supliment) है जो आपकी कैलोरी और एनर्जी (energy) दोनों को संतुलित रखने में मदद करता है।
ओट्स को अपने आहार का हिस्सा बनाने से बहुत बहुत सारी बीमारियों जैसे हृदय रोग, पेट सम्बन्धी परेशानियां, लो इम्युनिटी (low immunity) और डायबिटीज़ (diabetes) जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।
इसमें अधिक मात्रा में मैंगनीज (manganese), फास्फोरस (phosphorus), मैग्नीशियम (magnesium), लोहा (iron), जस्ता (zinc), फोलेट (folate), विटामिन-बी (vitamin B), कैल्शियम (calcium), पोटेशियम (potassium), फाइबर (fiber) जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है।
ओट्स नाश्ते के तौर पर बहुत अच्छा माना जाता है। इसे पचाने में भी दिक्कत नहीं होती।
हल्के और हेल्दी आहार के तौर पर ये किसी को भी दिया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले गुण स्वास्थ्य के नज़रिये से बेहद लाभदायक होते हैं।
ओट्स को झड़ते बालों के लिए डाइट की सूची में शामिल किया जाता है।
आइये नज़र डालते है ओट्स से होने वाले फ़ायदों पर व साथ ही साथ देखते हैं कब हो सकता है ओट्स का सेवन नुक़सानदेह।
इस लेख़ में
ओट्स डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करता है
Oats helps in controlling diabetes in hindi
Oats diabetes control karne me madad karta hai in hindi
डायबिटीज़ के रोगियों को ओट्स का सेवन ज़रूर करना चाहिए।
इसमें फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से यह सुपाच्य (easy to digest) होता है।
ओट्स खून में शुगर की मात्रा को संतुलित करने में भी मदद करता है।
ओट्स में बीटा-ग्लूकॉन (beta glucon) पाया जाता है जो बॉडी में इन्सुलिन के स्तर को सामान्य रखने में मदद करता है, जिससे डायबिटीज़ का ख़तरा कम हो जाता है।
ओट्स कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है
Oats helps in reducing cholesterol in hindi
oats cholesterol kam karne me madad karta hai in hindi
हार्ट कि बीमारियों की शुरुआत कोलेस्ट्रॉल से होती है।
कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हार्ट में ब्लॉकेज (blockage in heart), हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) और हार्ट अटैक (heart attact) जैसी बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है।
इन परेशानियों से बचने के लिए ओट्स का सेवन करना बहुत अच्छा साबित होता है इसलिए सावधानी के तौर ओट्स का इस्तेमाल ज़रूर करें।
ऐसा करने से न सिर्फ आपका कोलेस्ट्रॉल कम होगा बल्कि आपका ब्लड प्रेशर भी बहुत हद तक नियंत्रित रहेगा।
ओट्स कैंसर से लड़ने में मदद करता है
Oats helps in fighting cancer in hindi
oats caner se ladne me madad karta hai in hindi
ओट्स कैंसर से लड़ने में बहुत मददगार है।
इसमें अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidents) पाए जाते हैं जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।
इसमें फाइबर रेक्टल (rectal) और कोलोन (cologne) पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाने का काम करते हैं।
शोधों कि मानें तो इसमें एवेंन्थ्रामाइड (aventhramide) नाम का कॉम्पोनेन्ट पाया जाता है जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।
इससे कैंसर होने का ख़तरा कम हो जाता है।
ओट्स वजन कम करने में मदद करता है
Oats helps in losing weight in hindi
oats vajan kam karne me madad karta hai in hindi
वजन कम करने में और डाइट फ़ूड के तौर पर भी ओट्स को बेहद पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें कम कैलोरी होती है।
यही वजह है कि इसे आप चाहे जितनी बार खा लें आपको वजन बढ़ने की चिंता नहीं सताएगी।
इसमें कोलेस्टिस्टिनोइ (cholecystokinin) नाम का भूख से लड़ने वाला हॉर्मोन पाया जाता है जो आपको भूख लगने का एहसास नहीं होने देता है।
ऐसे में ओट्स की मदद से आप अपनी थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ न कुछ खाने की आदत पर काबू पा सकते हैं, जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी।
ओट्स इम्युनिटी को बढ़ाता है
Oats enhances immunity in hindi
Oats immunity badhata hai in hindi
ओट्स आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करता है, जिससे आपकी रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
ऐसे में आपके बीमार होने के चान्सेस कम हो जाते हैं।
ओट्स में बीटा-ग्लूटेन (beta -gluten) पाए जाते हैं जो आपको बीमार करने वाले बैक्टीरिया से बचाते हैं।
इसके साथ ही ओट्स रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार हैं।
ओट्स से नुक्सान
Side effects of oats in hindi
oats se nuksaan in hindi
आमतौर पर ओट्स बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं लेकिन कई बार जरुरत से ज्यादा ओट्स का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कब और किन सूरतों में ओट्स नुकसानदायक साबित हो सकता है ये जानना आपके लिए बेहद ज़रुरी है। एक नज़र डालें :-
- ओट्स अगर सही से नहीं पका हो और इसे खा लिया जाए तो संभव है कि ये आपकी आँतों में चिपक सकता है।
- कुछ ओट्स में चीनी मिली हुई होती है और कुछ में नहीं।
ओट्स को खरीदते समय ध्यान रखें, चीनी मिले हुए ओट्स ज्यादा खाने से आपकी बॉडी में शुगर लेवल बढ़ सकता है। - ओट्स लो कैलोरी फ़ूड है इसलिए इसे ज्यादा खाने से आपको कमज़ोरी और नींद की कमी जैसी समस्याएं हो सकती है।
- ओट्स भी गेंहू और जौ की तरह उपजाया जाता है इसलिए इसमें ग्लूटेन होने की सम्भावना होती है।
ग्लूटेन वाले ओट्स खाने से डायरिआ ,बॉडी पेन जैसी समस्या हो सकती है।
निष्कर्ष
Conclusionin hindi
Nishkarsh
ओट्स सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
इसमें हर वो कंपोनेंट्स पाए जाते है जिनकी जरुरत हमारी बॉडी को होती है स्वस्थ्य रहने के लिए।
ओट्स की सबसे ख़ास बात ये भी है कि आप चाहे तो इसे मीठे के रूप में बना के खा सकते है या फिर नमकीन और स्पाइसी।
इसके अलावा ओट्स स्मूदी, ओट्स मफिन, ओट्स बार और ओट्स खिचड़ी और ओट्स पकौड़े को भी लोग बहुत पसंद करते है।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 19 Jun 2020
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
विटामिन A क्या है - स्रोत, कमी के लक्षण, रोग, फायदे और नुकसान

योग के लाभ, आसन और प्रकार

अलसी के तेल के फायदे व नुकसान

ईसबगोल के फायदे और नुकसान

तनाव, चिंता और आलस्य दूर करने के लिए योग

