10 भारतीय मशहूर हस्तियां जो हुए थे एंग्जायटी या अवसाद के शिकार
10 Indian celebrities who have depression or anxiety in hindi
jane anushka sharma anxiety ke bare mein
एक नज़र
- एंग्जायटी (anxiety in hindi) या चिंता एक मनोरोग है।
- आज के समय में एंग्जायटी आम आदमी से लेकर मशहूर हस्ती को भी प्रभावित करती है।
- एंग्जायटी का अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो अवसाद का खतरा भी हो जाता है।
- कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं, जिन्हें एंग्जायटी या अवसाद की समस्या रही है।
Introduction

एंग्जायटी (anxiety in hindi) एक मनोरोग है, जिसमें इंसान को अत्यधिक चिंता होने लगती है और वह कई मासिक विकारों से पीड़ित हो जाता है जैसे, सिर दर्द, अवसाद, तनाव, मानसिक संतुलन सही न रहना, पैनिक अटैक आदि। अवसाद के कारण इंसान कई बार बहुत बीमार हो जाता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ आम इंसान ही अवसाद ग्रस्त होता है। कई मशहूर हस्तियां भी हैं, जो आज सफल हैं मगर कभी एंग्जायटी के दौर से गुज़र चुकी हैं।
ऐसे में आइए इस लेख के माध्यम से आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं, जो चकाचौंध की ज़िंदगी की बीच अवसाद या एंग्जायटी (anxiety hindi) का शिकार हुए थे।
इस लेख़ में
- 1.अवसाद का शिकार हुई थी दीपिका पादुकोण
- 2.अनुष्का शर्मा भी हुई थीं एंग्जायटी से पीड़ित
- 3.बॉलीवुड के किंग खान भी रह चुके हैं अवसाद का शिकार
- 4.बदलापुर के दौरान वरुण भी हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार Varun too had gone thro
- 5.रणवीर सिंह भी हुए हैं डिप्रेशन का शिकार
- 6.करण जौहर भी हुए थे डिप्रेशन से पीड़ित
- 7.रणदीप हुड्डा भी हुए थे अवसाद के शिकार
- 8.धर्मेंद्र को भी था डिप्रेशन
- 9.आमिर खान को भी था स्ट्रेस डिसऑर्डर
- 10.इलियाना डिक्रूज भी थी डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित
- 11.निष्कर्ष
अवसाद का शिकार हुई थी दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone had depression in hindi
anxiety hindi

जब भी महिलाओं के डिप्रेशन की बात आती है तो दीपिका पादुकोण का नाम ज़रूर आता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण आज एक बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने में बहुत कम समय ही अपनी जगह बना ली और एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर लोगों के दिल में भी अपनी जगह बना ली है। लेकिन, बावजूद इन सफलताओं के वो भी एक समय डिप्रेशन (anxiety hindi) से पीड़ित रह चुकी हैं।
हालांकि, वो पानी अवसाद की स्थिति के बारे में लोगों से खुलकर बातचीत करती हैं और लोगों को इससे बाहर निकलने के लिए प्रेरित भी करती हैं। इतना ही नहीं, इससे प्रेरणा लेकर उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोला है जो लोगों को तनाव, अवसाद आदि से लड़ने में उनकी मदद करता है।
अनुष्का शर्मा भी हुई थीं एंग्जायटी से पीड़ित
Anushka Sharma is also suffering from anxiety in hindi
anushka sharma anxiety ke bare mein jane

बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक अनुष्का शर्मा ने भी ये बात मानी है कि वे भी एंग्जायटी से पीड़ित थी और इसका इलाज भी उन्होंने करवाया था। जिसे उन्होंने इसे पूरी तरह सामान्य बात बताया था है और ये भी स्वीकारा था कि उनके परिवार में भी अवसाद और एंग्जायटी अनुवांशिक रूप में सभी में मौजूद है। हालांकि, मानसिक तनाव से उबरने के लिए देसी उपायों को भी आज़मा सकते हैं।
बॉलीवुड के किंग खान भी रह चुके हैं अवसाद का शिकार
King Khan of Bollywood had also been a prey to depression in hindi
what is anxiety in hindi

बॉलीवुड के बादशाह को किसी भी तरह के परिचय की आवश्यकता नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि इतनी सफलता के बावजूद शाहरुख़ खान भी एंग्जायटी और अवसाद से पीड़ित हो चुके हैं। जी हां, वर्ष 2010 में अपने कंधे की एक इंजुरी (injury) का इलाज करते वक़्त शाहरुख खान अवसाद का शिकार हो गए थे। हालांकि, अब वह उससे उबर चुके हैं और अपना खुश-हाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
यहाँ जाने कैसे खान-पान की मदद से महिलाओं के तनाव और अवसाद की समस्या हो सकती है दूर
बदलापुर के दौरान वरुण भी हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार Varun too had gone through depression during Badlapur in hindi
anxiety ke bare mein janein hindi

कभी-कभी कुछ सितारों पर उनके खुद के निभाए किरदारों का भी असर ऐसा पड़ता है कि उनकी खुद की ज़िंदगी प्रभावित हो जाती है। ऐसा ही बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन के साथ हुआ था। वरुण धवन ने भी ये बात मानी थी कि बदलापुर की शूटिंग करते वक़्त उनका रोल इतना नकारात्मक था कि वह अवसाद की स्थिति में चले गए थे लेकिन समय रहते उस स्थिति से बाहर निकल गए। उस किरदार को वह अपना सबसे काला किरदार मानते हैं।
ऐसी स्थिति में योग का सहारा लेना सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि योग करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकता है।
रणवीर सिंह भी हुए हैं डिप्रेशन का शिकार
Ranveer Singh too was depressed in hindi
Know What is anxiety in hindi

रणवीर सिंह के एक दोस्त ने जब आत्महत्या की थी, तो वह इस बात से उबर नहीं पाए और काफी डिप्रेस्ड हो गए थे। साथ ही जब पद्मावत की शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान खिलजी का किरदार निभाते वक़्त वह इतने नकारात्मक हो गए थे कि उस किरदार का उनपर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। कई दिनों तक रणवीर खिलजी के किरदार के सदमे से नही निकल सके लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने अवसाद पर काबू किया।
करण जौहर भी हुए थे डिप्रेशन से पीड़ित
Karan Johar was suffering from depression too in hindi
anxiety hindi kya hai

ये जानकर आपको हैरानी होगी कि मशहूर निर्माता/निर्देशक करण जौहर भी अवसाद और एंग्जायटी का सामना कर चुके हैं। अब उनके पिता की मृत्यु हुई थी तो वह उसे लेकर बहुत सदमे में चले गए थे। इस वजह से वो भी डिप्रेशन में चले गए थे।
रणदीप हुड्डा भी हुए थे अवसाद के शिकार
Randeep Hooda also has been a victim of depression in hindi
What is anxiety in hindi

रणदीप हुड्डा का नाम उन कलाकारों में शुमार है जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। हालांकि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि रणदीप हुड्डा भी अवसाद का सामना कर चुके हैं। दरअसल, सरबजीत और हाई वे फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त रणदीप का किरदार इतना गंभीर और नकारात्मक छवि वाला था कि रणदीप ने स्वयं माना कि वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे।
धर्मेंद्र को भी था डिप्रेशन
Dharamendra too had depression in hindi
dharmendra ko bhi tha depression

धर्मेंद्र भी डिप्रेशन से पीड़ित रह चुके हैं। इसकी वजह से वह करीब 15 साल तक परेशान रहे और शराब के आदि हो चुके थे बाद में काफी कोशिशों के बाद वह इससे बाहर आये और आज स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे।
आमिर खान को भी था स्ट्रेस डिसऑर्डर
Aamir Khan suffered from stress disorder in hindi
Know about Anushka sharma anxiety in hindi

मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान भी कभी अवसाद की समस्या से ग्रसित हो चुके हैं। सत्यमेव जयते के शूट के बाद आमिर खान ने माना था कि समाज की बुराईयां और लोगों के साथ होते अत्याचारों को देखकर आमिर और उनकी पूरी टीम इतनी विचलित हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें भी स्ट्रेस डिसऑर्डर (stress disorder) हो गया था।
इलियाना डिक्रूज भी थी डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित
Ileana DCruz was also having depression and anxiety in hindi
Know about anushka sharma anxiety in hindi

डिप्रेशन जैसी समस्या से कई सितारे पीड़ित हो चुके हैं और उसी में एक नाम इलियाना डिक्रूज़ का भी आता है। इलियाना भी एंग्जायटी और डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं और उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार ने इससे निकलने में उनकी मदद की थी।
निष्कर्ष
Conclusion in hindi
anxiety hindi kya hai
डिप्रेशन या एंग्जायटी आज के समय में एक आम बीमारी है, जो किस को भी हो सकती है। ऐसे में हमें अपने खान-पान और रहन-सहन का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम इससे दूर रह सकें।
क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें
आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 14 Dec 2020
हमारे ब्लॉग के भीतर और अधिक अन्वेषण करें
लेटेस्ट
श्रेणियाँ
तनाव के कारण, लक्षण, प्रकार, बचाव और उपचार

बेचैनी के कारण रात को नींद ना आए तो क्या करें

जानें पैरों की थकान दूर करने के उपाय

अचानक घबराहट होना - कारण, लक्षण और उपचार

सुबह उठते ही घबराहट और बेचैनी क्यों होती है

